live
S M L

दलित शादी में अंबेडकर के पोस्टर साथ लाने पर बारातियों की पिटाई, FIR दर्ज

उत्तर प्रदेश में दलित समुदाय को लेकर एक बार फिर शर्मनाक मामला सामने आया है.

Updated On: Dec 16, 2018 03:45 PM IST

FP Staff

0
दलित शादी में अंबेडकर के पोस्टर साथ लाने पर बारातियों की पिटाई, FIR दर्ज

उत्तर प्रदेश में दलित समुदाय को लेकर एक बार फिर शर्मनाक मामला सामने आया है. यहां दलित युवक की बारात के दौरान बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर के पोस्टर साथ में लेने के कारण बवाल मच गया और उच्च जाति के लोगों ने बारातियों पर हमला कर दिया. इस दौरान दलित लोगों के साथ हाथापाई को भी अंजाम दिया गया.

न्यूज 18 के मुताबिक मामला यूपी में एटा जिले के असरौली गांव का है. जहां कुछ उच्च जाति के लोगों ने दलितों की बारात पर हमला कर दिया और बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर के पोस्टर भी फाड़ डाले. साथ ही उन्होंने अंबेडकर की फोटो साथ में न लेने के लिए धमकी तक दे डाली. हालांकि इसके बाद मामला गरमा गया और मौके पर पुलिस भी पहुंच गई. जिसके बाद दोनों तरफ से पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है.

इस घटना को लेकर एसीपी (क्राइम) ओपी सिंह का कहना है 'पहले हमने दोनों तरफ के लोगों से मामले को सुलझाने को कहा लेकिन उन लोगों ने इस बात को नहीं माना. जिसके बाद हमने दोनों तरफ से आईपीसी की अलग-अलग धाराओं में एफआईआर दर्ज कर ली है. हालांकि अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है और मामले की जांच जारी है.'

यह भी पढ़ें:

यूपी का सीएम रहते मैंने नक्सलवाद को खत्म कर दिया था: राजनाथ सिंह

शादी समारोह में मां राबड़ी देवी से मिले तेज प्रताप, भाई-ससुर से बनाए रखी दूरी

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi