उत्तर प्रदेश में दलित समुदाय को लेकर एक बार फिर शर्मनाक मामला सामने आया है. यहां दलित युवक की बारात के दौरान बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर के पोस्टर साथ में लेने के कारण बवाल मच गया और उच्च जाति के लोगों ने बारातियों पर हमला कर दिया. इस दौरान दलित लोगों के साथ हाथापाई को भी अंजाम दिया गया.
न्यूज 18 के मुताबिक मामला यूपी में एटा जिले के असरौली गांव का है. जहां कुछ उच्च जाति के लोगों ने दलितों की बारात पर हमला कर दिया और बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर के पोस्टर भी फाड़ डाले. साथ ही उन्होंने अंबेडकर की फोटो साथ में न लेने के लिए धमकी तक दे डाली. हालांकि इसके बाद मामला गरमा गया और मौके पर पुलिस भी पहुंच गई. जिसके बाद दोनों तरफ से पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है.
इस घटना को लेकर एसीपी (क्राइम) ओपी सिंह का कहना है 'पहले हमने दोनों तरफ के लोगों से मामले को सुलझाने को कहा लेकिन उन लोगों ने इस बात को नहीं माना. जिसके बाद हमने दोनों तरफ से आईपीसी की अलग-अलग धाराओं में एफआईआर दर्ज कर ली है. हालांकि अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है और मामले की जांच जारी है.'
यह भी पढ़ें:
यूपी का सीएम रहते मैंने नक्सलवाद को खत्म कर दिया था: राजनाथ सिंह
शादी समारोह में मां राबड़ी देवी से मिले तेज प्रताप, भाई-ससुर से बनाए रखी दूरी
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.