live
S M L

बेंगलुरु: 3 साल की मासूम बच्ची बचाई गई, मलबे में दब कर मां-बाप की मौत

कर्नाटक सरकार ने अनाथ हो गई इस बच्ची को गोद लेने का फैसला किया है

Updated On: Oct 16, 2017 02:33 PM IST

FP Staff

0
बेंगलुरु: 3 साल की मासूम बच्ची बचाई गई, मलबे में दब कर मां-बाप की मौत

बेंगलुरु के एजीपुरा में सिलेंडर ब्लास्ट की घटना में दो मंजिला मकान जमींदोज हो गया जिसके कारण छह लोगों की मौत हो गई.

चमत्कारिक रूप से हादसे में एक बच्ची ढह चुकी इस बिल्डिंग से सकुशल बच कर निकल आई. बचावकर्मियों ने बिल्डिंग के मलबे के अंदर से तीन साल की इस बच्ची को बचाया है. दुख की बात ये है कि इस बच्ची के माता-पिता इस हादसे में मारे गए हैं.

बहरहाल, कर्नाटक सरकार ने अनाथ हो गई इस बच्ची को गोद लेने का फैसला किया है. बेंगलुरु विकास मंत्री केजे जॉर्ज ने कहा कि सरकार इस बच्ची का सारा खर्च उठाएगी.

पीड़ितों के लिए मुआवजे का ऐलान

सरकार ने इस हादसे में जान गंवा चुके 6 लोगों के परिजनों को 5-5 लाख रुपए और घायलों को 50,000 रुपए के मुआवजे का ऐलान किया है. खबरों के मुताबिक इस हादसे में के और बच्चे को बचाया गया है.

इसके अलावा पुलिस ने बताया कि मलबा हटाने के दौरान दमकल के तीन कर्मचारियों के ऊपर मलबा गिरने से वो घायल हो गए. उन्हें इलाज के लिए पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi