तमिलनाडु में सोमवार को वरदा तूफान ने जबरदस्त तबाही मचाई. इस तूफान से तमिलनाडु में 10 लोगों की मौत की खबर है.
4 लोग चेन्नई में, 2 कांचीपुरम, 2 तिरुवल्लूर,1 विल्लूपुरम और 1 मौत नागापट्टनम हुई है. वहीं पेड़ उखड़ने के साथ ही घरों के छप्पर उड़ गए. सरकार ने मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रुपये देने का ऐलान किया.
चेन्नई में क्षेत्रीय मौैसम केंद्र की निदेशक एस.स्टेला ने आईएएनएस से कहा,'सोमवार सुबह जब शक्तिशाली तूफान का पहला हिस्सा तट से टकराया, उस वक्त हवा की रफ्तार 120 किलोमीटर प्रति घंटे थी. यहां 70 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल रही हैं.'
तूफान के साथ भारी बारिश हुई, जिससे पूरा चेन्नई पानी-पानी हो गया. अधिकांश लोग प्रकृति के प्रकोप के डर से घर में ही बंद रहे.
क्षेत्रीय मौसम विभाग केंद्र के एक अन्य निदेशक एस.बालाचंद्रन ने आईएएनएस को बताया,'तूफान का पश्चिमी हिस्सा पहले गुजरा और उसके बाद बीच का हिस्सा आया.'
स्टेला ने कहा कि मीनमबक्कम मौसम केंद्र ने सुबह 8.30 बजे से शाम 5.30 बजे तक कुल 18 सेंटीमीटर बारिश दर्ज की.
तूफान की वजह से कई पेड़ उखड़कर सड़कों पर ही गिर गए हैं. कई पेड़ चलते हुए दोपहिया वाहनों पर गिर गए.चेन्नई में कुल 260 पेड़ और 37 बिजली के खंभे उखड़ गए हैं.
तूफान से रेलवे की बुनियादी संरचना पर व्यापक प्रभाव पड़ा है. कई जगहों पर ओवरहेड इलेक्ट्रिकल लाइंस क्षतिग्रस्त हो गए हैं.
रेलवे ने कई उपनगरीय रेल सेवाएं रद्द कर दी हैं और लंबी दूरी की रेलगाड़ियों का मार्ग परिवर्तित कर दिया है. तूफान से उड़ान सेवाएं भी प्रभावित हुई हैं.
मौसम विभाग ने अगले 36 घंटे यानी बुधवार तक दक्षिण तटीय आंध्र प्रदेश, उत्तर तटीय तमिलनाडु और पुडुच्चेरी में बारिश का अनुमान जताया है.
तमिलनाडु सरकार ने तूफान से होने वाली स्थिति से निपटने के लिए आवश्यक एवं एहतियातन कदम उठा लिए हैं.
सरकार ने चेन्नई, कांचीपुरम, तिरुवल्लुर जिलों में सभी सरकारी, सरकारी सहायता प्राप्त निजी स्कूलों, कॉलेजों और अन्य शैक्षणिक संस्थानों में अवकाश घोषित कर दिया है.
तमिलनाडु सरकार ने निजी संगठनों को भी उनके कामगारों को अवकाश देने या घर से काम करने की सलाह दी है.
(आईएएनएस इनपुट के साथ)
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.