बुधवार को तितली चक्रवात ने बंगाल की खाड़ी के ऊपर भीषण चक्रवाती तूफान का रूप ले लिया है. इसी के साथ अब वह ओडिशा और आंध्र प्रदेश के तटों की ओर बढ़ रहा है. ओडिशा में यह तूफान कल सुबह 5.30 बजे पहुंचेगा. चक्रवाती तूफान के चलते मौसम विभाग नें इन राज्यों के कई इलाकों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है.
तितली तूफान से जुड़ा हर अपडेट:
-ओडिशा के बालासोर, संभलपुर, गजापति, नयागढ़, पुरी, जयपुर, केंद्रपारा, भदरक, जगतसिंहपुर, गंजम और भुवनेश्वर में NDRF की 14 टीमें नियुक्त की गई हैं. आंध्रप्रदेश के विशाखापत्तनम, श्रीकाकुलम और विजयनगर में NDRF की 4 टीमें लगाई गई हैं.
All schools, colleges and Anganwadi centres will remain closed on 11th & 12th October: Aditya Prasad Padhi, Chief Secretary, Odisha #TitliCyclone pic.twitter.com/MXLmMMZPpI
— ANI (@ANI) October 10, 2018
-बंगाल की खाड़ी पर बन रहे दबाव के कारण आए चक्रवाती तूफान ‘तितली’ 145 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाओं के साथ गुरुवार सुबह तक ओडिशा के गोपालपुर और आंध्र प्रदेश के कलिंगापत्तनम के बीच पहुंचने की आशंका है.
मौसम विभाग के मुताबिक ओडिशा के गोपालपुर से आंध्र प्रदेश के कलिंगपटनम के बीच गुरुवार को भारी बारिश की संभावना जताई है. फिलहाल तितली तूफान गोपालपुर से बंगाल की खाड़ी में 370 किलोमीटर की दूरी पर है. यह 10 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से तट की ओर बढ़ रहा है.
इस भीषण तूफान का सामना करने के लिए राज्य सरकारें भी तैयारियों में जुट गई हैं. ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने बुधवार को राजधानी भुवनेश्वर में एक हाई-लेवल अधिकारियों की बैठक बुलाई है. इसमें तितली तूफान पर चर्चा होनी है.
Odisha CM Naveen Patnaik held a high-level meeting over #TitliCyclone in Bhubaneswar, today. pic.twitter.com/PkR4I49Yek
— ANI (@ANI) October 10, 2018
मौसम विभाग ने बुधवार और गुरुवार को ओडिशा के कई स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश और कुछ स्थानों पर अत्यंत भारी बारिश का पूर्वानुमान व्यक्त करते हुए राज्य में रेड अलर्ट भी जारी कर दिया है.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.