live
S M L

कश्मीर की अलगाववादी नेता आसिया अंद्राबी की न्यायिक हिरासत 7 सितंबर तक बढ़ी

अंद्राबी और उनकी दो साथियों पर भारत के खिलाफ भड़काऊ भाषण देने और पाकिस्तान का समर्थन करने का आरोप है.

Updated On: Aug 10, 2018 04:37 PM IST

FP Staff

0
कश्मीर की अलगाववादी नेता आसिया अंद्राबी की न्यायिक हिरासत 7 सितंबर तक बढ़ी

एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक दिल्ली में एक विशेष राष्ट्रीय जांच एजेंसी अदालत ने कश्मीरी अलगाववादी नेता असिया अंद्राबी और उसके दो सहयोगियों की न्यायिक हिरासत 7 सितंबर तक बढ़ा दी है.

अंद्राबी दुख्तरन ए मिल्लत यानी राष्ट्र की बेटियां संगठन की प्रमुख हैं. अंद्राबी के साथ साथ सोफी फहेमीदा और नाहिदा नसरीन पर भड़काऊ भाषण देने और भारत की संप्रभुता और सुरक्षा को खतरे में डालने का आरोप है. अंद्राबी के ऐसे कई वीडियो सामने आए हैं जिसमें उन्हें भारत विरोधी और पाकिस्तान समर्थित नाररे लगाते देखा गया है. 6 जुलाई को एनआईए को आसिया अंद्राबी, सोफी फहेमीदा और नाहिदा नसरीन की हिसारत 10 दिन के लिए मिली थी. 16 जुलाई को विशेष अदालत ने तीनों महिलाओं को एक महीने की न्यायिक हिरासत में भेज दिया था.

अप्रैल में केंद्रीय गृह मंत्रालय के निर्देश के बाद एनआईए ने अंद्राबी, उनके सहयोगियों और दुख्तरन ए मिल्लत के खिलाफ मामला दर्ज किया था. दुख्तरन ए मिल्लत को गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम, 1967 के तहत प्रतिबंधित किया गया है. एजेंसी ने 29 जुलाई को अंद्राबी के खिलाफ केस दर्ज किया था.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi