live
S M L

CTET Exam 2019: नोटिफिकेशन जारी, आज से कर सकते हैं आवेदन

इस परीक्षा में पास होने वाले अभ्यार्थी कई सरकारी विद्यालय जैसे केंद्रीय विद्यालय, सर्वोदय विद्यालय और नवोदय विद्यालयों में शिक्षक के पद के लिए आवेदन करने के लिए योग्य होंगे

Updated On: Feb 05, 2019 04:17 PM IST

FP Staff

0
CTET Exam 2019: नोटिफिकेशन जारी, आज से कर सकते हैं आवेदन

सेंट्रल टीचर्स एलिजिबिलिटी टेस्ट (CTET 2019) के आवेदन शुरू हो गए हैं. 5 फरवरी से इच्छुक अभ्यार्थी आवेदन कर सकते हैं. आवेदन की आखिरी तारीख 5 मार्च है. CTET 2019 की परीक्षा 7 जुलाई 2019 को आयोजित की जाएगी. अभ्यार्थी ctet.nic.in पर जा कर आवेदन कर सकते हैं, यह CTET की आधिकारिक वेबसाइट है. यह परीक्षा साल में दो बार आयोजित की जाती है.

इन तारीखों का रखें खास ध्यान

- 5 फरवरी से शुरू होंगे आवेदन

- आवेदन की आखिरी तारीख है 5 मार्च

- आवेदन फीस जमा करने की आखिरी तारीख 8 मार्च 2019 है

- 7 जुलाई 2019 को होगी परीक्षा

CTET 2019 की परीक्षा में कक्षा 1 से 5 तक को पढ़ाने के इच्छुक अभ्यार्थी पेपर-1 देंगे. जबकी कक्षा 6 से कक्षा 8 को पढ़ाने के इच्छुक अभ्यार्थियों के लिए पेपर-2 है. पेपर-1 के लिए जनरल और ओबीसी वर्ग के अभ्यार्थियों के लिए आवेदन शुल्क 700 रुपए तय किया गया है. वहीं पेपर-2 के लिए अभ्यार्थियों को 1200 रुपए आवेदन शुल्क देना होगा.

एससी-एसटी और विकलांग अभ्यार्थियों के लिए पेपर-1 का आवेदन शुल्क 350 रुपए तो पेपर-2 के लिए 600 रुपए निर्धारित किए गए हैं. इस परीक्षा में पास होने वाले अभ्यार्थी कई सरकारी विद्यालय जैसे केंद्रीय विद्यालय, सर्वोदय विद्यालय और नवोदय विद्यालयों में शिक्षक के पद के लिए आवेदन करने के लिए योग्य होंगे.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi