सहारनपुर के सरसावा इलाके में कारोबारियों को परेशान करने वाले 2 बड़े बदमाशों को आज मुठभेड़ में पुलिस ने मार गिराया है. दोनों बदमाश शामली के लोहारी और जलालाबाद इलाके के रहने वाले थे. इनमें से एक बदमाश के सिर पर पुलिस ने 50 हजार का इनाम रखा था.खबर है कि सहारनपुर पुलिस ने आज तड़के एक मुठभेड़ में 50 हजार के इनामी वाले बदमाश ओमपाल और उसके एक साथी को ढेर कर दिया. वहीं बदमाशों की तरफ से फायरिंग में एक कॉन्सटेबल और एक इंस्पेक्टर भी घायल हुए हैं. दोनों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बता दें कि दोनों बदमाशों ने शनिवार रात सुराणा से एक व्यक्ति का अपहरण कर लिया था और उसके परिवार से फिरौती भी मांगी थी.
Criminal with Rs 50,000 on his head, Ompal and his aide shot dead in an encounter with Police in Saharanpur's Sarsawa. Two Police personnel critically injured
— ANI UP (@ANINewsUP) September 16, 2018
सर्विलांस टीम के साथ की छापेमारी
अपहरण की सूचना मिलने के बाद ही सर्विलांस टीम के साथ थाना सरसावा की पुलिस ने भी इलाके में छानबीन की. इस दौरान खेत में छुपे बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी थी. पुलिस ने भी पलटवार किया और दोनों बदमाशों को मुठभेड़ में मार गिराया. बदमाश ओमपाल की पहचान उसके पास मिले आधार कार्ड से हुई है. पुलिस की मानें तो उसके साथ मारा गया उसका दूसरा साथी विक्की हो सकता है. हालांकि अभी तक इस बात की पुष्टि नहीं हो पाई है. बता दें कि शनिवार देर रात करीब 2 बजे गांव सराणा निवासी नरेश गुर्जर ने थाना सरसावा पुलिस को फोन कर भाई के अपहरण व फिरौती मांगे जाने की सूचना दी थी.
जंगल में छुपे थे बदमाश
पुलिस ने फिरौती मांगे जाने वाले फोन की लोकेशन की जांच करने के लिए सर्विलांस टीम को निर्देश दिया. इसके बाद थाना सरसावा व सर्विलांस टीम ने संयुक्त रूप से इलाके की छानबीन की. पुलिस ने रेलवे फाटक के पार मीरपुर कलरी के रास्ते पर एक बाइक खड़ी देखी. इसके बाद पुलिस ने जंगल को घेर लिया.रविवार तड़के करीब 4 बजे जंगल में छुपे बदमाशों ने पुलिस को देखकर फायरिंग शुरू कर दी जिसमें दरोगा दुष्यंत सिंह व सिपाही रजनीश गोली लगने से घायल हो गए. इस पर पुलिस ने जवाबी फायरिंग की तो दोनों बदमाश उनकी गोली का शिकार हो गए. पुलिस दोनों बदमाशों को जिला अस्पताल ले जा रही थी लेकिन रास्ते में ही दोनों की मौत हो गई.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.