live
S M L

न्यूनतम बैलेंस न होने पर जुर्माने का फैसला रद्द करें : सीपीएम सांसद

सरकार से तत्काल हस्तक्षेप करने और एसबीआई को यह फैसला वापस लेने का आदेश देने का अनुरोध किया गया.

Updated On: Mar 20, 2017 03:32 PM IST

Bhasha

0
न्यूनतम बैलेंस न होने पर जुर्माने का फैसला रद्द करें : सीपीएम सांसद

विपक्षी दल सीपीएम ने बचत खाते में 5,000 रूपये का न्यूनतम बैलेंस न होने पर जुर्माना लगाने के भारतीय स्टेट बैंक के फैसले को आज राज्यसभा में रद्द किए जाने की मांग की है.

शून्यकाल में यह मुद्दा उठाते हुए सीपीएम सदस्य केके रागेश ने सोमवार को कहा कि, एसबीआई ने बचत खाते में न्यूनतम राशि रखने की सीमा 500 रूपये से बढ़ा कर 5000 रूपये कर दी है.

और जो कोई इसका पालन नहीं कर पाएगा उनपर जुर्माना लगाने की भी बात कही गई है.

रागेश ने कहा कि एसबीआई के इस कदम से करीब 31 करोड़ जमाकर्ताओं पर असर पड़ेगा. उनके मुताबिक चूंकि एसबीआई देश का सबसे बड़ा बैंक है, इसलिए पूरी संभावना है कि अन्य बैंक भी उसका अनुकरण करेंगे.

एसबीआई के इस फैसले से संपन्न वर्ग को नहीं बल्कि गरीबों और आम लोगों पर बहुत गहरा प्रभाव पड़ेगा.

उन्होंने कहा कि पहले सरकार ने बैंक खाते खोलने और फिर डिजिटल लेनदेन करने को कहा जिसे लोगों ने माना लेकिन अब खाते में न्यूनतम बैलेंस न होने पर जुर्माने का फैसला...यह मानना मुश्किल है.

रागेश ने कहा कि सरकारी स्वामित्व वाले बैंक संकट का सामना कर रहे हैं जिसका कारण उनसे लिए गए कर्जों की अदायगी न होना और एनपीए यानि नॉन परफॉर्मिंग एसेट्स है.

एनपीए बढ़ने का कारण गरीबों या आम आदमी द्वारा लिया गया कर्ज नहीं बल्कि कॉरपोरेट जगत के लोगों द्वारा लिया गया कर्ज है. ऐसे लोगों द्वारा कर्ज अदायगी न करने पर सरकार की ओर से कोई कड़ी कार्रवाई नहीं की जा रही है.

रागेश के अनुसार एसबीआई का नया फैसला एक तरह से देश के लोगों को लूटने जैसा है.

रागेश ने कहा, यह फैसला देश के हित में नहीं है. उन्होंने सरकार से तत्काल हस्तक्षेप करने और एसबीआई को यह फैसला वापस लेने का आदेश देने का अनुरोध किया.

सीपीएम के तपन कुमार सेन ने कहा कि इस मुद्दे पर चर्चा की अनुमति दी जानी चाहिए क्योंकि एसबीआई के फैसले की मार आम लोगों पर पड़ेगी. लगभग सभी विपक्षी दलों के सदस्यों ने रागेश के इस मुद्दे का समर्थन किया.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi