केरल में नन रेप केस के आरोपी बिशप फ्रैंको मुलक्कल ने रविवार को पोप फ्रांसिस को पत्र लिखकर अपने पद की जिम्मेदारियों से कुछ 'वक्त के लिए' मुक्त होने की अनुमति मांगी है.
बिशप ने कहा है कि मामले की जांच के सिलसिले में उन्हें कई बार केरल जाना पड़ सकता है. इस वजह से वो इस जिम्मेदारी से कुछ समय के लिए मुक्त होना चाहते हैं. इस पत्र को भारत में पोप के प्रतिनिधि को सौंप दिया गया है.
पिछले हफ्ते भी बिशप ने एक सर्कुलर जारी कर प्रशासनिक दायित्व दूसरे पादरी को सौंप दिया था. इस सर्कुलर में बिशप ने कहा, 'मेरी अनुपस्थिति में मैथ्यु कोक्कंदम डायसीज का दायित्व संभालेंगे.'
बिशप ने दावा किया है कि उनके खिलाफ इकट्ठे किए गए सभी सबूतों में विरोधाभास है
बिशप ने दावा किया कि मामले की जांच कर रही पुलिस ने उनके खिलाफ जो सबूत इकट्ठे किए हैं उनमें कई विरोधाभास हैं. उन्होंने आगे लिखा, 'मैंने सब कुछ भगवान के हाथ में छोड़ दिया है और आरोपों की जांच करने वाली टीम की रिपोर्ट का इंतजार कर रहा हूं.' बिशप को 19 सितंबर को केरल पुलिस की जांच टीम के सामने पेश होना है.
हाल ही में नन ने न्याय के लिए वेटिकन से तत्काल हस्तक्षेप करने की मांग की थी और जालंधर बिशप फ्रैंको मुलक्कल को भी हटाने की मांग की थी. नन ने सवाल उठाया था कि आखिर चर्च ने सच्चाई पर अपनी आंखें बंद किए हुए क्यों था?
नन ने आरोप लगाया कि बिशप मुलक्कल अपने खिलाफ मामला खत्म के लिए राजनीतिक और धन का उपयोग कर रहे थे. बता दें कि नन ने बिशप फ्रैंको मुलक्कल पर 2014 से 2016 के बीच उनके साथ बलात्कार और यौन शोषण का आरोप लगाया है. बिशप ने इन आरोपों को आधारहीन बताकर खारिज कर दिया था.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.