उत्तर प्रदेश के बाहुबली नेता और पूर्व सांसद अतीक अहमद को लेकर समाजवादी पार्टी की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है.
मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से क्लीनचिट मिलने के एक दिन बाद ही उन पर इलाहाबाद के नैनी स्थित शियाट्स में मारपीट करने को लेकर एफआईआर दर्ज की गई है.
आरोप है कि पूर्व सांसद बुधवार शाम शियाट्स पहुंचे जहां उनके आदमियों ने शिक्षकों तथा कर्मचारियों को जमकर पीटा. मीडिया प्रभारी और सुरक्षा अधिकारी की भी पिटाई की गई.
एसोसिएट प्रोफेसर के अपहरण का प्रयास किया गया. उनका टैब लूट लिया. हथियार से लैस लोगों की मौजूदगी और मारपीट से संस्थान में अफरातफरी मच गई. करीब आधे घंटे बाद अतीक और उनके आदमी वहां से गए तब पुलिस पहुंची.
पूरी घटना सीसीटीवी में कैद
अतीक अहमद को नामजद करते हुए नैनी थाने में लिखित शिकायत की गई तो पुलिस ने एफआईआर लिखकर जांच शुरू की. इस दौरान पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है.
इस हमले में जनसंंपर्क अधिकारी डा. रमाकांंत दूबे एवं सुरक्षा अधिकारी आरके. सिंह, सुरक्षा सहायक विजय शंकर शुक्ला, सुधेंदु उपाध्याय, गोविंद प्रजापति आदि को चोटे आयीं हैं.
डा. रमाकांत की ओर से दी गयी तहरीर में पूर्व सांसद के अलावा निष्कासित छात्र मोहम्मद सैफ सिद्दीकी, दिव्यांशु कुंदल, सिराज, नाजिर समेत 50 से 60 अज्ञात लोगों के खिलाफ तहरीर दी गयी.
सीओ करछना बृजनंदन राय ने बताया कि पूर्व कालेज की तरफ से मिली तहरीर के आधार पर पूर्व सांसद अतीक अहमद व उनके साथ आए अन्य लोगों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है. जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.