मंगलवार को लोकसभा में दिनभर की चर्चा के बाद संविधान का 124वां संशोधन बिल 2019 पास हो गया है. इस बिल के तहत समाज के आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग को कई शैक्षिक संस्थानों में आरक्षण के तौर पर सहायता मिल सकेगी. जब यह बिल लोकसभा में वोटिंग के लिए रखा गया तब सदन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष राहुल गांधी भी मौजूद थे.
गौरतलब है कि लोकसभा में इस बिल को पारित करने के लिए केंद्र सरकार ने सोमवार को सत्र के आखिरी दिन इसे एक दिन के लिए और बढ़ा दिया था. बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही बड़े दलों ने इस दौरान अपनी पार्टी के सासंदों को मंगलवार को सदन में मौजूद रहने के लिए व्हिप जारी किया था.
Lok Sabha passes Constitution (124 Amendment) Bill, 2019. The bill will provide reservation for economically weaker section of the society in higher educational institutions pic.twitter.com/XkAwKYx62R
— ANI (@ANI) January 8, 2019
मंगलवार को जब लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने सवर्णों को 10 प्रतिशत आरक्षण देने के लिए संविधान संशोधन बिल सदन में वोटिंग के लिए रखा तब सदन में उपस्थित कुल 326 सदस्यों में से 323 ने इसके समर्थन में वोट किया. जबकि तीन सदस्य इसके विरोध में थे.
Lok Sabha passes Constitution (124 Amendment) Bill, 2019 with 323 'ayes'. The bill will provide reservation for economically weaker section of the society in higher educational institutions pic.twitter.com/mzsHxQoUva
— ANI (@ANI) January 8, 2019
सदन में बिल पास होने के पहले केंद्रीय मंत्री थावरचंद्र गहलोत ने कहा था कि जो लोग ऊंची जाति में होने के बाद भी अनुसूचित जाति- जन जाति से भी बुरी स्थिति में हैं, उन्हें इस आरक्षण के जरिए रोजगार और शैक्षिक स्तर पर समानता का माहौल मिल सकेगा.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.