live
S M L

मध्य प्रदेश: कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पूर्व सैनिक को पीटा, BJP ने उठाया कानून व्यवस्था पर सवाल

जबलपुर नगर निगम में गार्ड की नौकरी करने वाले पूर्व सैनिक के साथ मारपीट के बाद उन्हें काफी गंभीर चोट भी आई हैं

Updated On: Jan 22, 2019 06:38 PM IST

FP Staff

0
मध्य प्रदेश: कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पूर्व सैनिक को पीटा, BJP ने उठाया कानून व्यवस्था पर सवाल

मध्य प्रदेश के जबलपुर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा एक पूर्व सैनिक की पिटाई करने का मामला सामने आया है. पूर्व सैनिक नगरपालिका में सेक्युरिटी गार्ड की नौकरी करते हैं. जबलपुर एसपी ए सिंह ने बताया कि पूर्व सैनिक की करीब छह-सात लोगों ने पिटाई की है. उन्होंने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों की पहचान की जा रही है.

इस घटना के बाद जबलपुर से सांसद और बीजेपी के वरिष्ठ नेता राकेश सिंह पीड़ित पूर्व सैनिक से मुलाकात करने के लिए पहुंचे. राकेश सिंह ने कहा कि जब वह राज्य में कानून व्यवस्था को लेकर राज्य सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं, इसी दरमियान कांग्रेस के कार्यकर्ता एक पूर्व सैनिक जो गार्ड का काम कर रहे हैं को बुरी तरह पीटते हैं. उन्होंने 'सवाल किया, आखिर ऐसा कब तक चलता रहेगा.'

जबलपुर नगर निगम में गार्ड की नौकरी करने वाले पूर्व सैनिक के साथ मारपीट के बाद उन्हें काफी गंभीर चोट भी आई हैं. जिसके चलते उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा. इस घटना के बाद नगर निगम के कार्यकर्ता हड़ताल पर उतर आए और आरोपियों के खिलाफ जल्द कार्रवाई की मांग करने लगे.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi