live
S M L

कांग्रेस का वॉकआउट वोटबैंक की राजनीति दर्शाता है: राज्यवर्धन राठौर

राज्यवर्धन राठौर ने कहा कि कांग्रेस ने आज वॉकआउट किया, ये उनकी वोटबैंक की राजनीति दर्शाता है. यह उनका कूटनीतिक स्वभाव है.'

Updated On: Dec 27, 2018 08:42 PM IST

FP Staff

0
कांग्रेस का वॉकआउट वोटबैंक की राजनीति दर्शाता है: राज्यवर्धन राठौर

लोकसभा में ट्रिपल तलाक बिल पास हो गया है. इसके बाद चर्चा के लिए इसे राज्यसभा भेज दिया गया है. ट्रिपल तलाक पर वोटिंग से पहले कांग्रेस ने वॉकआउट किया और वोटिंग में हिस्सा नहीं लिया.

कांग्रेस के वॉकआउट पर केंद्रीय मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौर ने निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने आज वॉकआउट किया, ये उनकी वोटबैंक की राजनीति दर्शाता है. यह उनका कूटनीतिक स्वभाव है. अब वह इसे राज्यसभा में रोकने का प्रयास करेंगे. लेकिन हमारा दर्शन सबको मजबूत बनाना और एक साथ काम करना है.

ट्रिपल तलाक बिल के पक्ष में 245 और खिलाफ 11 वोट पड़े हैं. कांग्रेस के सांसद मांग कर रहे थे कि ट्रिपल तलाक बिल को जॉइंट सेलेक्ट कमेटी के पास भेजा जाए, लेकिन ऐसा नहीं होने के बाद विरोध में उन्होंने वॉकआउट किया.

इससे पहले कांग्रेस नेता सुष्मिता देव ने कहा था कि ट्रिपल तलाक पर प्रतिबंध लगाकर मुस्लिम महिलाओं की समस्याओं को हल नहीं किया जा सकता. उसे जीवन यापन करने में मदद नहीं मिलेगी. जबकि पुरुष जेल में है और यह गारंटी नहीं देगा कि वह अपने पति के साथ वापस आ सकती है, क्योंकि ट्रिपल तालक गैरकानूनी है.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi