नोटबंदी के एक साल पूरे होने पर विपक्ष बुधवार को ‘काला दिवस’ मना रहा है. ऐसे में कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने नोटबंदी को 'आपदा' बताते हुए इसे प्रधानमंत्री मोदी का 'विवेकहीन' फैसला बताया है.
राहुल ने ट्वीट किया है, ‘नोटबंदी आपदा है. हम उन लाखों ईमानदार भारतीयों के साथ हैं जिन्होंने प्रधानमंत्री के विवेकहीन फैसले के कारण अपना जीवन और आजीविका गंवाई है.’
Demonetisation is a tragedy. We stand with millions of honest Indians, whose lives & livelihoods were destroyed by PM’s thoughtless act.
— Office of RG (@OfficeOfRG) November 8, 2017
कांग्रेस उपाध्यक्ष ने एक अन्य ट्वीट में लिखा है, ‘एक आंसू भी हुकूमत के लिए खतरा है. तुमने देखा नहीं, आंसू का समुंदर होना.' गौरतलब है कि विपक्ष बुधवार को नोटबंदी के एक साल पूरे होने पर काला दिवस मना रहा है.
"एक आँसू भी हुकूमत के लिए ख़तरा है तुमने देखा नहीं आँखों का समुंदर होना" pic.twitter.com/r9NuCkmO6t
— Office of RG (@OfficeOfRG) November 8, 2017
विपक्षी दलों का काला दिवस
इसमें कांग्रेस के साथ ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस भी बढ़चढ़ कर हिस्सा ले रही है. ज्यादातर विपक्षी दल बुधवार 8 नवंबर को काला दिवस के रूप में मना रहे हैं.
राहुल गांधी ‘काला दिवस’ के अवसर पर सूरत में आयोजित कैंडल लाइट मार्च में हिस्सा लेंगे. राहुल का यह विरोध प्रदर्शन इसलिए भी महत्वपूर्ण है कि गुजरात में अगले महीने विधानसभा चुनाव होने हैं. राज्य में पिछले दो दशक से भी ज्यादा वक्त से बीजेपी का शासन है और कांग्रेस सत्ता में वापसी की पूरी कोशिश में है.
पिछले साल 8 नवंबर की रात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को संबोधित करते हुए 1000 और 500 रुपए के नोटों को चलन से बाहर करने की घोषणा की थी.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.