कांग्रेस सांसद रिपुन बोरा राज्यसभा में प्राइवेट मेंबर रिजोलूशन पेश किया है जिसमें राष्ट्रगान में से 'सिंध' शब्द को हटाकर 'नॉर्थ ईस्ट इंडिया' रखने की मांग की गई है.
Congress' Ripun Bora moves private member's resolution in Rajya Sabha, seeking amendment of the National Anthem & replacing the word 'Sindh' with 'Northeast India.' pic.twitter.com/iqEWI9ADOz
— ANI (@ANI) March 16, 2018
इस बिल पर बोलते हुए कांग्रेस सांसद रिपुन बोरा ने कहा कि नॉर्थ ईस्ट भारत का अभिन्न भाग है, यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि नॉर्थ ईस्ट राष्ट्रगान का हिस्सा नहीं है वही दूसरी तरफ सिंध इसमें शामिल है. जो अब भारत का हिस्सा ना होकर पाकिस्तान का हिस्सा है. जो एक विरोधी देश है.
North East is important part of India, it is unfortunate that it is not part of national anthem on other hand Sindh is mentioned, which is no longer part of India but part of Pakistan, which is a hostile country: Ripun Bora,Cong MP on his resolution in RS to amend National Anthem pic.twitter.com/3X72VJMCMK
— ANI (@ANI) March 16, 2018
इससे पहले भी रिपुन बोरा सुर्खियों में रह चुके हैं. उन्होंने आम बजट को असम के लिए झूठे वादों से भरा बताते हुए केंद्र से राज्य को दिए जाने वाले कोष में भारी कटौती का आरोप लगाया था.
मोदी ने इस बात का जिक्र किया कि भारत दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था है
कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा, 'क्या अमित शाह यह भूल गए कि 1947 में पाकिस्तान को कांग्रेस की सरकार ने मजा चखाया था
Kesari Trailer Out अक्षय कुमार की 'केसरी' 21 मार्च 2019 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है
कानूनी सलाह के बाद बीसीसीआई करेगी आईसीसी से वर्ल्ड कप में पाकिस्तान को बैन करने की मांग
मुस्लिम महिला (मुस्लिम महिला विवाह अधिकार संरक्षण) दूसरा अध्यादेश, 2019 मुस्लिम महिला विवाह अधिकार संरक्षण अध्यादेश, 2019 के प्रावधानों को बनाये रखने के लिए लाया गया है.