अपने संसदीय क्षेत्र अमेठी का दौरा खत्म करने के तुरंत बाद कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ओडिशा के दो दिवसीय दौरे पर शुक्रवार को भुवनेश्वर पहुंचे. जब राहुल एयरपोर्ट से बाहर निकल रहे थे तभी एक ऐसी घटना घटी, जिसने अपनी तरफ सबका ध्यान खींचा. दरअसल, राहुल गांधी जब एयरपोर्ट से बाहर आए तब फोटोग्राफर उनकी फोटो ले रहे थे. इसी बीच एक फोटोग्राफर सीढ़ियों से नीचे गिर गया.
#WATCH Congress President Rahul Gandhi checks on a photographer who tripped and fell at Bhubaneswar Airport, Odisha. pic.twitter.com/EusYlzlRDn
— ANI (@ANI) January 25, 2019
एसपीजी सुरक्षाकर्मियों के बीच रहने वाले राहुल गांधी तुरंत नीचे उतरे और फोटोग्राफर का हाथ पकड़कर उठाया. राहुल ने उससे हालचाल भी पूछा और फिर आगे निकल गए. यह घटना कैमरे में कैद हो गई और देखते ही देखते यह वीडियो वायरल हो गया.
राहुल गांधी यहां से सीधे ओडिशा डायलॉग कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंचे. राहुल ने कहा, मैं यहां यह जानने आया हूं कि ओडिशा के लोग क्या सोच रहे हैं. ये केवल आप ही बता सकते हैं. मैं आपको ये भले ही बता सकता हूं कि देश में क्या चल रहा है, बीजेपी को अगले चुनाव में कैसे हराना है लेकिन ओडिशा में क्या चल रहा है ये आप बताएंगे, यहां के लोग बताएंगे. मोदी जी ऐसा नहीं सोचते.
कार्यक्रम में बोलते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस में सबकुछ एक गतिशील प्रक्रिया के तहत होता है, हम लोगों की सुनते हैं. हम नरेंद्र मोदी की तरह नहीं हैं, वे सोचते हैं कि उन्हें सब कुछ पता है. वहां पर फीडबैक की कोई गुंजाइश ही नहीं है. यह हमारे और बीजेपी के बीच का बुनियादी अंतर है.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.