live
S M L

राजनीति से दूर गोवा में मां सोनिया गांधी के साथ राहुल ने बिताई छुट्टियां

अपने गोवा टूर में राहुल काफी रिलैक्स नजर आए. आम तौर पर सफेद कुर्ता और पजामा पहनने वाले राहुल रविवार को रेस्टोरेंट में लंच करने पहुंचे तो उन्होंने नीले रंग की टी-शर्ट पहन रखी थी

Updated On: Jan 28, 2019 01:25 PM IST

FP Staff

0
राजनीति से दूर गोवा में मां सोनिया गांधी के साथ राहुल ने बिताई छुट्टियां

कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी अपनी मां सोनिया गांधी के साथ गोवा में छुट्टियां मनाकर वापस लौट आए हैं. रविवार को दोनों मां-बेटे साउथ गोवा के चर्चित फिशरमैन्स व्हार्फ रेस्टोरेंट में लंच करते हुए नजर आए. राहुल और सोनिया को अपने के बीच पाकर सैलानी हैरान रहे गए. उन्होंने उनके साथ सेल्फी ली.

राजनीतिक गहमागहमी से दूर गोवा में राहुल काफी रिलैक्स नजर आए. आम तौर पर सफेद कुर्ता और पजामा पहनने वाले राहुल ने यहां नीले रंग की टी-शर्ट पहन रखी थी.

गोवा की डेंटिस्ट रचना फर्नांडीस ने इंस्टाग्राम पर राहुल के साथ अपनी सेल्फी शेयर की. रचना ने लिखा, 'राहुल और सोनिया चुपचाप लंच कर रहे थे, उनके साथ कोई सिक्योरिटी गार्ड नहीं था. हम राहुल के सादगी के कायल हो गए.'

Rahul Gandhi In Goa Instagram

रचना ने बताया कि जब उन्होंने और वहां मौजूद अन्य लोगों ने राहुल से सेल्फी के लिए पूछा तो उन्होंने कहा कि बिल पेमेंट करने के बाद वो सेल्फी देंगे. बाद में बिल चुकाने के बाद राहुल खुद रचना के पास गए. रचना ने आगे लिखा, 'वो राजनीति की गंदी दुनिया में होने के बावजूद बेहद अच्छे हैं.'

गोवा कांग्रेस के प्रवक्ता ने बताया कि राहुल और सोनिया दोनों तीन दिन के निजी दौरे पर गोवा पहुंचे थे. वो यहां के एक पांच सितारा होटल में रूके थे.

अपने गोवा यात्रा के दौरान राहुल और सोनिया हर तरह की राजनीतिक गतिविधियों से दूर रहे. इस दौरान वो गोवा कांग्रेस के पदाधिकारियों से भी नहीं मिले.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi