live
S M L

पहले क्यों कहा था कि HAL के साथ समझौते को दे दिया है अंतिम रूप: आनंद शर्मा

कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता आनंद शर्मा ने दसॉ के सीईओ एरिक ट्रैपियर से कुछ सवाल भी किए हैं

Updated On: Nov 13, 2018 03:14 PM IST

FP Staff

0
पहले क्यों कहा था कि HAL के साथ समझौते को दे दिया है अंतिम रूप: आनंद शर्मा

राफेल लड़ाकू विमान की खरीद पर उठ रहे सवालों का जवाब देने के बाद दसॉ कंपनी के सीईओ एरिक ट्रैपियर ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के आरोपों का खंडन किया है. वहीं इस पर पलटवार करते हुए कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता आनंद शर्मा ने एरिक ट्रैपियर से कुछ सवाल भी किए हैं.

कांग्रेस नेता आनंद शर्मा ने कहा, मैं एरिक ट्रैपियर से पूछना चाहता हूं कि उन्होंने 26 मार्च 2015 को तत्कालीन वायू सेना अध्यक्ष अरूप राहा और हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल) अध्यक्ष की मौजूदगी में ये क्यों कहा था कि दसॉ और एचएएल ने समझौते को लगभग अंतिम रूप दे दिया है.

वरिष्ठ कांग्रेस नेता आनंद शर्मा ने कहा, 'एरिक ट्रैपियर ने ऑन रिकॉर्ड यह कहा था कि दसॉ और एचएएल के बीच एक वर्क शेयर एग्रीमेंट को अंतिम रूप दिया जा चुका है. ऐसे में उनका कौन सा बयान सही माना जाए ? इसका अब उन्हें जवाब देना चाहिए.'

गौरतलब है कि दसॉ कंपनी के सीईओ ने एएनआई को दिए एक खास इंटरव्यू में राफेल सौदे पर लगाए जा रहे कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के तमाम आरोपों को खारिज कर दिया है.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi