राफेल लड़ाकू विमान की खरीद पर उठ रहे सवालों का जवाब देने के बाद दसॉ कंपनी के सीईओ एरिक ट्रैपियर ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के आरोपों का खंडन किया है. वहीं इस पर पलटवार करते हुए कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता आनंद शर्मा ने एरिक ट्रैपियर से कुछ सवाल भी किए हैं.
कांग्रेस नेता आनंद शर्मा ने कहा, मैं एरिक ट्रैपियर से पूछना चाहता हूं कि उन्होंने 26 मार्च 2015 को तत्कालीन वायू सेना अध्यक्ष अरूप राहा और हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल) अध्यक्ष की मौजूदगी में ये क्यों कहा था कि दसॉ और एचएएल ने समझौते को लगभग अंतिम रूप दे दिया है.
I would like to ask Mr Eric Trappier. Why did he make this statement on 26 March 2015 in presence of the then Indian Air Force chief Arup Raha & Hindustan Aeronautics Limited (HAL) Chief announcing that Dassault & HAL have almost finalised the agreement: Anand Sharma, Congress pic.twitter.com/22s5GDxdEv
— ANI (@ANI) November 13, 2018
वरिष्ठ कांग्रेस नेता आनंद शर्मा ने कहा, 'एरिक ट्रैपियर ने ऑन रिकॉर्ड यह कहा था कि दसॉ और एचएएल के बीच एक वर्क शेयर एग्रीमेंट को अंतिम रूप दिया जा चुका है. ऐसे में उनका कौन सा बयान सही माना जाए ? इसका अब उन्हें जवाब देना चाहिए.'
Eric Trappier had said on record that there is a work share agreement finalised between Dassault and HAL. So which of his statement is correct? He has to clarify now: Anand Sharma Congress #Rafale pic.twitter.com/QEgxiO5hTT
— ANI (@ANI) November 13, 2018
गौरतलब है कि दसॉ कंपनी के सीईओ ने एएनआई को दिए एक खास इंटरव्यू में राफेल सौदे पर लगाए जा रहे कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के तमाम आरोपों को खारिज कर दिया है.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.