सिमडेगा में भूख से मौत का मामले ने देशभर को झकझोर दिया. खाद्य आपूर्ति मंत्री सरयू राय से लेकर विपक्ष तक ने आवाज उठाई. अपनी बात रखी. लेकिन मुख्यमंत्री रघुबर दास अभी तक पूरे मामले पर चुप्पी साधे बैठे थे.
सोमवार को उन्होंने पूरे मामले पर अपना पक्ष रखा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस इस पूरे मामले की राजनीतिकरण कर रही है. उसे इससे बचना चाहिए. कोयली देवी का आधार राशन कार्ड से लिंक है, डीलर की गड़बड़ी से यह सब हुआ है. उसे तत्काल सस्पेंड कर दिया गया है.
उन्होंने कहा कि मैं कांग्रेस सहित अन्य विपक्षी पार्टियों से यह कहना चाह रहा हूं कि यह घटना दुर्भाग्यपूर्ण है. कृपया इसको राजनीतिक मामला ना बनाएं.
I urge Congress & other parties not to politicise the unfortunate incidents: Jharkhand CM on Simdega & Dhanbad alleged starvation cases pic.twitter.com/QkTFLPUTVC
— ANI (@ANI) October 23, 2017
हाल ही में हुई थी लड़की की मौत
हाल ही में झारखंड के सिमडेगा जिले में 11 साल की एक लड़की की भूख से मौत हो गई थी. संतोषी कुमारी नाम की इस लड़की ने 8 दिन से खाना नहीं खाया था जिसके चलते बीते 28 सितंबर को भूख से उसकी मौत हो गई थी.
संतोषी के परिवार का सरकारी राशन कार्ड रद्द कर दिया गया था. इसकी वजह उसे आधार से लिंक नहीं कराया जाना बताया गया.
संतोषी के पिता मानसिक तौर पर बीमार हैं जबकि उसकी मां और बहन दोनों मजदूरी कर के एक दिन में मुश्किल से 90 रुपए तक कमा पाती हैं. संतोषी का परिवार बड़ी मुश्किल से किसी तरह घर का खर्च चला रहा था लेकिन पिछले कुछ दिनों से किसी ने कुछ नहीं खाया था.
पुणे जिले के भीमा कोरेगांव में इसी साल हुई हिंसा की गवाह रही 19 साल की दलीत लड़की का शव एक कुएं से बरामद किया गया.
केट मिडलटन और प्रिंस विलियमसन की यह तीसरी संतान महारानी एलिजाबेथ का छठा प्रपौत्र है और शाही गद्दी का पांचवां उम्मीदवार भी
पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनावों के लिए नए सिरे से नामांकन दाखिल करने के मुद्दे पर बीरभूम जिले के सूरी में आज हिंसा भड़क गई जिसमें एक शख्स की मौत हो गई और कुछ अन्य घायल हो गए.
उपचार प्रक्रिया के मुताबिक मरीज का पैर सुन्न कर दिया गया था इसलिए उसको इसका एहसास तक नहीं हुआ