live
S M L

कार मैकेनिक ने मांगे रिपेयरिंग के पैसे तो आदित्य पंचोली ने दी जान से मारने की धमकी

वर्सोवा पुलिस स्टेशन में दर्ज कराई गई रिपोर्ट के मुताबिक आदित्य पंचोली के खिलाफ उनके कार मैकेनिक ने शिकायत की है कि उन्होंने कार रिपेयर कराने के बाद उसका पेमेंट नहीं किया

Updated On: Jan 21, 2019 09:26 PM IST

FP Staff

0
कार मैकेनिक ने मांगे रिपेयरिंग के पैसे तो आदित्य पंचोली ने दी जान से मारने की धमकी

अभिनेता आदित्य पंचोली एक बार फिर पुलिस कंप्लेंट के चलते विवादों में घिर गए हैं. इस बार आदित्य पंचोली के खिलाफ उनके कार मैकेनिक ने मामला दर्ज कराया है. न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक आदित्य पंचोली के खिलाफ वर्सोवा पुलिस स्टेशन में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है.

वर्सोवा पुलिस स्टेशन में दर्ज कराई गई रिपोर्ट के मुताबिक आदित्य पंचोली के खिलाफ उनके कार मैकेनिक ने शिकायत की है कि उन्होंने कार रिपेयर कराने के बाद उसका पेमेंट नहीं किया. और जब मैकेनिक ने पेमेंट मांगने के लिए आदित्य पंचोली से बात की तो उन्होंने उसे जान से मार डालने तक की धमकी दे डाली.

कार मैकेनिक ने दावा किया है कि पंचोली को कार ठीक कराने के लिए 2 लाख 82 हजार 158 रुपए देने थे. लेकिन पैसे देने की जगह पंचोली ने मैकेनिक को जान से मारने की धमकी दे डाली. इसके बाद मैकेनिक की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और इसकी जांच में जुट गई है.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi