live
S M L

यूपी: अंबेडकर जयंती की शोभायात्रा के दौरान बवाल, सांसद, SSP समेत कई चोटिल

सहारनपुर में अंबेडकर जयंती की शोभायात्रा निकालने पर दो पक्षों में पथराव हुआ.

Updated On: Apr 21, 2017 08:55 AM IST

Bhasha

0
यूपी: अंबेडकर जयंती की शोभायात्रा के दौरान बवाल, सांसद, SSP समेत कई चोटिल

उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले में अंबेडकर जयंती की शोभायात्रा निकालने के मुद्दे पर दो पक्षों में पथराव हुआ. जिसमें सांसद और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक समेत कई लोग घायल हो गए. पुलिस के अनुसार, थाना जनकपुरी के अंतर्गत सड़क दूधली में अंबेडकर जयंती के अवसर पर शोभायात्रा निकाली जा रही थी.

उसी दौरान एक समुदाय के लोगों ने इसका विरोध किया और शोभायात्रा पर पथराव शुरू कर दिया. इसके जवाब में दूसरे पक्ष ने भी पथराव किया.

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक लव कुमार ने बताया कि इस शोभायात्रा की इजाजत नहीं थी. लेकिन उसे निकालने का प्रयास किया गया. जिस दौरान एक समूह ने पथराव शुरू कर दिया. उन्होंने कहा कि वह खुद भी इसमें चोटिल हो गये हैं. साथ ही एसएसपी ने बताया कि हालात अब नियंत्रण में हैं.

मौके पर पहुंचे बीजेपी कार्यकर्ता और सांसद राघव लखनपाल और उनके समर्थकों भी चोटिल हो गए. देर रात में सांसद लखनपाल और उनके समर्थकों ने शोभायात्रा निकाले जाने की मांग करते हुए धरना दिया.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi