चीफ जस्टिस दीपक मिश्रा ने शुक्रवार को कॉलेजियम की एक बैठक बुलाई है. उम्मीद है कि इस बैठक में टॉप 5 जज मिलकर पदोन्नति के लिए जस्टिस के एम जोसेफ काम दोबारा सुप्रीम कोर्ट को भेजेंगे. अभी तक की मिली जानकारी के मुताबिक, यह बैठक 1 बजे के करीब हो सकती है.
सुप्रीम कोर्ट के सबसे वरिष्ठ जजों में से एक जस्टिस जस्ती चेलमेश्वर ने चीफ जस्टिस को लेटर लिखकर कहा था कि के एम जोसेफ की पदोन्नति के लिए तुरंत एक बैठक की जाए. तीन अन्य जजों ने भी चीफ जस्टिस से मिलकर जोसेफ के नाम पर दोबारा विचार करने को कहा था. ये तीनों जज भी कॉलेजियम का हिस्सा हैं. के एम जोसेफ उत्तराखंड हाईकोर्ट के जज हैं.
दरअसल कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने जस्टिस जोसफ की पदोन्नति को लेकर जो आपत्तियां उठाई थीं उनका क्रमवार जवाब जस्टिस चेलामेश्वर ने अपने पत्र में दिया था. जस्टिस चेलामेश्वर 22 जून को सेवानिवृत्त हो रहे हैं. कॉलेजियम की बैठक बुधवार को होने की उम्मीद थी लेकिन जस्टिस चेलामेश्वर छुट्टी पर थे. सीजेआई दीपक मिश्रा और जस्टिस चेलामेश्वर के अलावा कॉलेजियम के दूसरे सदस्य जस्टिस रंजन गोगोई, एम बी लोकुर और कुरियन जोसफ हैं.
जस्टिस कुरियन जोसफ ने पिछले हफ्ते अपने केरल दौरे के दौरान कथित तौर पर यह स्पष्ट किया था कि वह उत्तराखंड उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश के मुद्दे पर कॉलेजियम की अनुशंसा पर फिर से जोर देने के पक्ष में हैं. कॉलेजियम की बैठक कब होगी इसे लेकर अभी कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.