मुंबई में आयोजित नीलामी में पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के पारिवारिक संग्रह की चीजों के लिए ऊंची बोली लगी. नीलामी में मशहूर चित्रकार केसीएस पणिकर की ‘शब्द एवं प्रतीक श्रृंखला’ की पेंटिंग 1.80 करोड़ रूपए में बिकी. जबकि निकोलस रोरिक की पेंटिंग ‘पिलग्रिम इन दि हिमालयाज’ के लिए 1.74 करोड़ रूपए की बोली लगी.
नीलामी में इंदिरा गांधी के पारिवारिक संग्रह की सभी चीजें बिक गईं और उनके सामानों के लिए अनुमानों से ज्यादा की बोलियां लगीं. चित्रकार एम एफ हुसैन की 1976 की पेंटिंग ‘हॉर्स’ के लिए 96 लाख रूपए की बोली लगी. इसके अलावा, एफएन सूजा की ‘लैंडस्केप’ के लिए 76.80 लाख रूपए. जबकि मंजीत बावा की ‘कृष्णा एंड फॉलोअर’ के लिए 55.20 लाख रूपए की बोली लगाई गई.
ओशियन द्वारा पिछले शुक्रवार कराई गयी नीलामी में भारतीय पुरावस्तुओं, आधुनिक समकालीन ललित कला और किताबों की कुल 14.64 करोड़ रूपए की बिक्री हुई. इस नीलामी के साथ ओशियन ने करीब सात साल की वित्तीय अस्थिरता और चुनौतियों के बाद कला बाजार में वापसी की.
नीलामी में राजपिपला के महाराजा सर विजय सिंह, इंदिरा गांधी, प्रतापादित्य पाल, एंजेला एवं एर्नस्ट मिशा जकर और सोली दारूवाला समेत कई हस्तियों के महत्वपूर्ण संग्रहों की शीर्ष गुणवत्ता की कलाकृतियां शामिल थीं.
पीएम मोदी आर्थिक आधार पर पिछड़े सवर्णों को आरक्षण देने के बाद पहली बार बेगूसराय आए थे जिसे सवर्णों का गढ़ माना जाता रहा है.
पार्टी ने यह भी कहा कि वह राष्ट्रीय सुरक्षा के मुद्दे पर कभी राजनीति नहीं कर सकती और अपने जवानों और सरकार के साथ खड़ी है
कपिल ने कहा- ''अभी नवजोत सिंह सिद्धू के कुछ और कमिटमेंट्स हैं इसलिए हमारे साथ अर्चना पूरन सिंह शूट कर रही हैं. मौजूदा वक्त में सिद्धू हमारे साथ नहीं हैं
मोहम्मद शमी ने शहीद सैनिकों की पत्नियों के लिए पांच लाख रुपए दिए हैं
loksabha election 2019: अक्सर लोग ये मानते हैं कि चुनाव में मुस्लिम समुदाय के लोग भारतीय जनता पार्टी को वोट नहीं करते हैं.