live
S M L

ठंड से ठिठुरे दिल्लीवासी, न्यूनतम तापमान 3.6 डिग्री सेल्सियस

दिल्ली में न्यूनतम तापमान इस मौसम के सामान्य तापमान से तीन डिग्री कम, 3.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया

Updated On: Dec 31, 2018 01:11 PM IST

FP Staff

0
ठंड से ठिठुरे दिल्लीवासी, न्यूनतम तापमान 3.6 डिग्री सेल्सियस

राष्ट्रीय राजधानी में सोमवार की सुबह बेहद सर्द रही और न्यूनतम तापमान इस मौसम के सामान्य तापमान से तीन डिग्री कम, 3.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि आर्द्रता का स्तर 100 फीसदी दर्ज किया गया. मौसम विज्ञानी ने दिन में आसमान साफ रहने और मंगलवार की सुबह हल्का कोहरा छाए रहने का अनुमान जाहिर किया है.

अधिकारी ने बताया, 'आज अधिकतम तापमान 22 डिग्री और न्यूनतम तापमान चार डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है.' रविवार को न्यूनतम तापमान तीन डिग्री और अधिकतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था.

इससे पहले दिल्लीवालों के लिए रविवार की सुबह की शुरुआत भी कड़ाके की ठंड के साथ हुई थी. दिल्ली में न्यूनतम तापमान मौसम के औसत से चार डिग्री नीचे तीन डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था. भारी धुंध के कारण ट्रेन यातायात पर भी असर पड़ रहा है. रविवार को नई दिल्ली आने वाली 10 ट्रेनें लेट रहीं. वहीं इससे पहले शनिवार को कोहरे के कारण 15 ट्रेनें देरी से चली. सभी ट्रेनें कम से कम दो-दो घंटे देरी से चली.

(भाषा से इनपुट)

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi