कोचीन यूनिवर्सिटी ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी के उत्तर भारतीय क्षात्रों द्वारा कैंपस में सरस्वती पूजा मनाने की अनुमति को वाइस चांसलर ने खारिज कर दिया है. यूनिवर्सिटी के ज्वाइंट रजिस्ट्रार ने बताया कि वाइस चांसलर ने उत्तर भारतीय विद्यार्थियों के कोचीन यूनिवर्सिटी कॉलेज ऑफ इंजीयनिरिंग के कुट्टानाड कैंपस में 'सरस्वती पूजा' आयोजित करने के अनुरोध को खारिज कर दिया है, क्योंकि यह धर्मनिरपेक्ष कैंपस है, और इसमें किसी धर्मविशेष के समारोहों को अनुमति नहीं दी जा सकती.'
Joint Registrar,Cochin University of Science&Technology: VC has declined request by North Indian students to conduct ‘Saraswati Pooja’ in Cochin University College of Engineering, Kuttanad campus,as it's a secular campus, can't permit functions of any particular religion. #Keralapic.twitter.com/cYXsNSgIYQ
— ANI (@ANI) February 7, 2019
पिछले साल भी कैंपस धार्मिक उन्माद के कारणों से चर्चा में था. बीते 25 जनवरी के आसपास कॉलेज को अनिश्चितकाल के लिए बंद कर दिया गया था, क्योंकि इसके परिसर में एक कार्यक्रम के दौरान कथित तौर पर बीफ कटलेट परोसने के बाद छात्रों के दो समूहों के बीच झड़प हो गई थी.
छात्रों के एक वर्ग, जिनमें ज्यादातर उत्तर भारत के थे, ने आरोप लगाया था कि 25 जनवरी को अलाप्पुझा के पास कॉलेज परिसर में एक सेमिनार के दौरान, उन्हें बीफ परोसा गया. जबकि ये सारे छात्र शाकाहारी थे.
छात्रों के समूह ने आरोप लगाया था कि कैंपस में सरस्वती पूजा मनाने के कारण छात्रों का एक वर्ग नाराज था. बदले की भावना में उन्होंने उत्तर भारतीय छात्रों को बीफ परोसी.
सरस्वती पूजा उत्तर भारतीय लोगों खासकर छात्रों के प्रमुख त्योहारों में से एक है. इस बार यह 9 फरवरी को मनाई जाने वाली है.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.