ओडिशा में शनिवार को एक बड़ा रेल हादसा होते-होते बच गया जब अहमदाबाद-पुरी एक्सप्रेस ट्रेन बिना इंजन पटरियों पर 15 किलोमीटर सरपट दौड़ गई. अंतिम समय में पटरी पर लकड़ी के बंडल फेंककर ट्रेन को रोक लिया गया.
इस गंभीर घटना में चूक को देखते हुए शंटिंग नहीं करने वाले रेलवे के दो कर्मचारियों, दो इंजन चालक और तीन कोच रिपेयर स्टाफ को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है.
#WATCH Coaches of Ahmedabad-Puri express rolling down towards Kesinga side near Titlagarh because skid-brakes were not applied #Odisha (07.04.18) pic.twitter.com/bS5LEiNuUR
— ANI (@ANI) April 8, 2018
इस मामले में पूर्वी तट रेलवे के महाप्रबंधक उमेश सिंह को तत्काल सुधारात्मक कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए थे, जिसके बाद इन कर्मचारियों का निलंबन हुआ. घटना के बारे में पूर्वी तट रेलवे ने एक बयान में कहा, ओडिशा के तितलागढ़ में कसिंगा की ओर अहमदाबाद-पुरी एक्सप्रेस के डिब्बे फिसलने का मामला सामने आया. रेलवे स्टाफ की ओर से पहियों पर स्किड ब्रेक न लगाए जाने के कारण यह घटना हुई. हालांकि इसमें किसी के जख्मी होने की खबर नहीं है.
भुवनेश्वर से 400 किमी दूर तितलागढ़ में यह हादसा हुआ. इस स्टेशन पर अक्सर इंजन बदला जाता है. इंजन बदलने और उसे दूसरे साइड में लगाने के दौरान पहियों में स्किड ब्रेक लगा कर रखा जाता है. इस घटना में या तो ब्रेक लगाया नहीं गया, या गलत ढंग से लगाया गया जिस कारण कोच सरकते चले गए.
इन सबके बीच संभलपुर जोन के डिविजनल रेलवे मैनेजर (डीआरएम) ने उच्च स्तरीय जांच का आदेश दे दिया है.
दुनिया की तीन सबसे ज्यादा बिकने वाली किताबों में एक हैरी पॉटर है. हैरी पॉटर पर बैन की भी सबसे ज्यादा मांग की गई है
मुस्लिम ड्राइवर होने पर ओला की राइड कैंसल करने वाले अभिषेक मिश्रा का ट्विटर हैंडल वेरिफाइड है और उन्हें कई केंद्रीय मंत्री ट्विटर पर फॉलो भी करते हैं.
चुनाव आयोग की मंजूरी का इंतजार कर रहे इस समूह ने अपने राजनीतिक संगठन का नाम ‘बहुजन आजाद पार्टी’ (बीएपी) रखा है
बीजेपी अध्यक्ष ने महिला मोर्चा की कार्यकर्ताओं को कहा, हमें सिर्फ 5, 10, या 15 वर्षों तक चुनाव जीतन को लेकर खुद को सीमित नहीं करना है, बल्कि अगले 50 वर्षों में होने वाले पंचायत से लेकर संसद तक के हर चुनाव को जीतने का लक्ष्य बनाना होगा
कंपनियां ऐसे नियम बना रही हैं जहां किसी व्यक्ति की राय को कंपनी की राय मानते हुए उसके सोशल मीडिया पर रोक लगाई जा सकती है