live
S M L

यूपी में सीएनजी के दाम बढ़े, प्रति किलो 3.52 रुपए की हुई बढ़ोतरी

फिलहाल यह यूपी के तीन शहरों में लागू की गई है. यह शहर हैं नोएडा, ग्रेटर नोएडा, गाजियाबाद

Updated On: Sep 03, 2017 09:44 AM IST

FP Staff

0
यूपी में सीएनजी के दाम बढ़े, प्रति किलो 3.52 रुपए की हुई बढ़ोतरी

उत्तर प्रदेश की जनता पर मंहगाई का बोझ एक बार फिर बढ़ने जा रहा है. राज्य के तीन शहरों में सीएनजी (कंप्रेस्ड नेचुरल गैस) के दामों में 3.52 रुपए प्रति किलो के हिसाब से बढ़ोत्तरी हुई है. इन शहरों में उपभोक्ताओं को अब सीएनजी 44.42 रुपये प्रति किलो की बजाए 47.94 रुपए प्रति किलो में मिलेगी.

बढ़ी हुई कीमतें 2-3 सितंबर, 2017 की आधी रात से लागू होगी. फिलहाल यह यूपी के तीन शहरों में लागू की गई हैं. यह शहर हैं नोएडा, ग्रेटर नोएडा, गाजियाबाद. सीएनजी के मूल्य में ये बदलाव यूपी वैट एक्ट में हालिया संशोधन की वजह से हुआ है.

दाम में यह वृद्धि प्राकृतिक गैस पर वैट (वैल्यू ऐडड टैक्स) में हुई बढ़ोत्तरी के बाद हुई है. इसकी घोषणा गेल (इंडिया) लिमिटेड के संयुक्त उपक्रम इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड (IGL) और भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (BPCL) ने की है.

उत्तर प्रदेश के नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद शहरों में सीएनजी की सप्लाई इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड (IGL) और BPCL के जरिए होती है.

प्राकृतिक गैस जीएसटी (वस्तु एवं सेवा कर) के दायरे से बाहर है, इसलिए राज्य में प्राकृतिक गैस की खरीद पर राज्य वैट जारी है.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi