live
S M L

सीएम योगी ने दिया सुझाव, बंदरों से बचने के लिए पढ़ें हनुमान चालीसा

लोगों को हनुमान चालीसा पाठ की सलाह देते हुए योगी ने उन्हें बंदरों पर अत्याचार करने से बचने का भी सुझाव दिया

Updated On: Sep 01, 2018 10:56 AM IST

Bhasha

0
सीएम योगी ने दिया सुझाव, बंदरों से बचने के लिए पढ़ें हनुमान चालीसा

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के पास बंदरों के हमलों से बचने के लिए जबरदस्त उपाय है. बस जब भी बंदर आप पर हमला करे आप हनुमान चालीसा का पाठ शुरू कर दीजिए. जी हां, और सच में उन्होंने ये सुझाव दे भी डाला है. योगी आदित्यनाथ ने मथुरा-वृंदावनवासियों को सुझाव दिया है कि वे हनुमान जी की नियमित पूजा करें और हनुमान चालीसा का पाठ करें, जिससे बंदर उन्हें नुकसान नहीं पहुंचाएंगे.

मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश के पर्यटन विभाग की ओर से शुक्रवार शाम को वृंदावन के अक्षय पात्र परिसर में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के उपलक्ष्य में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लेने के लिए आए थे. इसी दौरान कुछ स्थानीय नागरिकों ने उनसे मिलकर क्षेत्र में बंदरों से परेशान होने की शिकायत की.

इस पर लोगों को हनुमान चालीसा पाठ की सलाह देते हुए योगी ने उन्हें बंदरों पर अत्याचार करने से बचने का भी सुझाव दिया. उन्होंने इस बारे में अपना अनुभव साझा करते हुए कहा कि गोरखपुर में उनके कार्यालय में एक बंदर उनकी गोद में आकर बैठ जाता था. उन्होंने उसे केला दिया. अगले दिन से बंदर रोज आने लगा और वह उसे फल देते थे.

योगी ने कहा कि एक बार एक कार्यकर्ता ने पूछ लिया कि आपने बंदर को गोद में क्यों बैठा रखा है. उन्होंने कहा कि अगले दिन जब वह कार्यकर्ता आया तो बंदर उसकी ओर हमला करने वाला था. यह देखकर उन्होंने बंदर को डांटा तो वह पेड़ पर चढ़ गया.

योगी ने कहा कि इस तरह के प्यार वाले व्यवहार से बंदर का स्वभाव बदल गया. इसलिए बंदरों को भगाने का काम मत करो. बंदर से प्रेम करोगे तो वे आपके लिए समस्या नहीं, बल्कि लाभदायक हो जाएंगे.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi