live
S M L

एक्वा लाइन मेट्रो का सीएम योगी आदित्यनाथ आज करेंगे उद्घाटन, 26 जनवरी से आम लोगों के लिए होगी शुरू

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 25 जनवरी को नोएडा-ग्रेटर नोएडा मेट्रो कॉरिडोर का उद्घाटन करेंगे, इस एक्वा लाइन मेट्रो (Aqua Line Metro) में कुल 21 मेट्रो स्टेशन हैं, इसमें 15 स्टेशन नोएडा में है तो वहीं 6 ग्रेटर नोएडा में हैं

Updated On: Jan 25, 2019 09:18 AM IST

FP Staff

0
एक्वा लाइन मेट्रो का सीएम योगी आदित्यनाथ आज करेंगे उद्घाटन, 26 जनवरी से आम लोगों के लिए होगी शुरू

दिल्ली-एनसीआर में मेट्रो सेवा ने अब तक लोगों की कई समस्याओं का समाधान किया है . दिल्ली-एनसीआर में मेट्रो का जाल ऐसा फैल चुका है कि लोग कम कीमत पर आसानी से लंबा सफर तय कर लेते हैं. वहीं अब नोएडा में मेट्रो से सफर करने वालों को भी एक बड़ी खुशखबरी मिलने जा रही है. हिंदुस्तान टाइम्स की खबर के अनुसार शुक्रवार यानी आज नोएडा-ग्रेटर नोएडा मेट्रो कॉरिडोर की शुरुआत होने वाली है. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 25 जनवरी को नोएडा-ग्रेटर नोएडा मेट्रो कॉरिडोर का उद्घाटन करेंगे. इस एक्वा लाइन मेट्रो (Aqua Line Metro) में कुल 21 मेट्रो स्टेशन हैं. इसमें 15 स्टेशन नोएडा में है तो वहीं 6 ग्रेटर नोएडा में हैं.

रविवार को मेट्रो की 112 और बाकी दिनों में 128 सर्विस रहेंगी

एक्वा लाइन मेट्रो 26 जनवरी से आम लोगों के लिए शुरू हो जाएगी. पहले दिन सुबह 10:30 से शाम 5:00 बजे तक चलेगी. इसके बाद अगले दिन रविवार को सुबह 8 बजे से रात 10 बजे तक चलेगी. हर रविवार को मेट्रो के चलने का समय यही रहेगा. बाकी दिन सुबह 6 से रात 10 बजे तक लोगों के लिए मेट्रो उपलब्ध रहेगी. आने वाले समय में भीड़ बढ़ने पर इसके समय में बदलाव किया जा सकता है. इस लाइन पर हर 15-15 मिनट में लोगों को मेट्रो उपलब्ध कराई जाएगी. अभी इस लाइन पर 12 मेट्रो से शुरुआत की जा रही है. आने वाले समय में इस लाइन पर कुल 19 मेट्रो चलाई जाएंगी. हर मेट्रो 4-4 कोच की होगी. रविवार को मेट्रो की 112 और बाकी दिनों में 128 सर्विस रहेंगी.

पहले दिन सुबह 10:30 से शाम 5 बजे तक मेट्रो चलेगी

नोएडा मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन Noida Metro Rail Corporation एनएमआरसी NMRC के कार्यकारी निदेशक पीडी उपाध्याय ने बताया कि 25 जनवरी को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ Yogi Adityanath नोएडा मेट्रो का शुभारंभ करेंगे लेकिन लोगों के लिए इसे 26 जनवरी को ही शुरू किया जाएगा. पहले दिन सुबह 10:30 से शाम 5 बजे तक मेट्रो चलेगी. छुट्टी का दिन होने के कारण हर रविवार को सुबह 8 बजे से रात 10 बजे तक चलेगी. बाकी दिनों में सुबह 6 से रात 10 बजे तक मेट्रो के चलने का समय रहेगा.

2 किमी के टिकट पर 15 रुपए और स्मार्ट कार्ड पर 13.50 रुपए खर्च होंगे

एक आधिकारिक बयान के मुताबिक एक स्टेशन पर यात्रा करने के लिए क्यूआर-कोडेड टिकट से 10 रुपए और स्मार्ट कार्ड के माध्यम से 9 रुपए का खर्च आएगा. 2 किमी के टिकट पर 15 रुपए और स्मार्ट कार्ड पर 13.50 रुपए खर्च होंगे. 3 से 6 किमी के टिकट के जरिए 20 रुपए और स्मार्ट कार्ड पर 18 रुपये खर्च होंगे. 7 से 9 किमी के टिकट पर 30 रुपए और स्मार्ट कार्ड पर 27 रुपए खर्च करने होंगे. 10 से अधिक स्टेशनों पर यात्रा करना लेकिन 16 से कम स्टेशनों पर टिकट के माध्यम से 40 रुपए का खर्च होगा, लेकिन स्मार्ट कार्ड के माध्यम से 36 रुपए. 16 स्टेशनों से आगे की यात्रा के लिए टिकट के माध्यम से 50 रुपए और स्मार्ट कार्ड के माध्यम से 45 रुपए लगेंगे.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi