live
S M L

विवेक तिवारी हत्याकांडः सीएम योगी आदित्यनाथ से मिलीं पत्नी कल्पना, बोलीं- सरकार पर हमें पूरा भरोसा

विवेक तिवारी की पत्नी कल्पना तिवारी अपने भाई विष्णु शुक्ला और बच्चों के साथ सीएम योगी आदित्यनाथ से मिलने उनके ऑफिस पहुंचीं और उनसे गुहार लगाई की दोषी को कड़ी से कड़ी सजा दी जाए

Updated On: Oct 01, 2018 11:58 AM IST

FP Staff

0
विवेक तिवारी हत्याकांडः सीएम योगी आदित्यनाथ से मिलीं पत्नी कल्पना, बोलीं- सरकार पर हमें पूरा भरोसा

लखनऊ में एपल कंपनी के एरिया सेल्स मैनेजर विवेक तिवारी की हत्या के मामले में हर पल कोई न कोई नया मोड़ आ रहा है. मृतक की पत्नी कल्पना तिवारी के नई एफआईआर दर्ज कराने के बाद अब वह खुद सीएम योगी आदित्यनाथ से मिलने पहुंच गईं. आपको बता दें कि इससे पहले कल्पना ने कहा था कि जब तक मुख्यमंत्री उनके घर आकर उनसे इस मामले में बात नहीं करते हैं तब तक वह अपने पति का अंतिम संस्कार नहीं होने देंगी. हालांकि 25 लाख मुआवजे और सरकारी नौकरी की घोषणा होने के बाद वह अंतिम संस्कार के लिए तैयार हो गई थीं.

वहीं सीएम योगी ने खुद कल्पना तिवारी से फोन पर बात की थी और कहा था कि एसआईटी गठित कर इस मामले की बारीकी से जांच की जाएगी. साथ ही अगर परिवार चाहेगा तो मामला सीबीआई को सौंप दिया जाएगा. इसके बाद रविवार रात को मृतक विवेक तिवारी की पत्नी कल्पना तिवारी ने खुद पुलिस स्टेशन जाकर आरोपी दोनों पुलिस कॉन्स्टेबलों के खिलाफ नई एफआईआर दर्ज करवाई थी. वहीं सोमवार सुबह कल्पना तिवारी अपने भाई विष्णु शुक्ला और बच्चों के साथ सीएम योगी आदित्यनाथ से मिलने उनके ऑफिस पहुंचीं और उनसे गुहार लगाई की दोषी को कड़ी से कड़ी सजा दी जाए.

सीएम से मिलने के बाद कल्पना ने बताया कि मुख्यमंत्री ने उनकी सारी बातें विस्तार से सुनीं और उन्हें हर जरूरी मदद करने का आश्वासन दिया. कल्पना ने कहा कि उन्हें पहले भी राज्य सरकार पर भरोसा था और सीएम से मिलकर ये भरोसा और मजबूत हो गया.

आपको बता दें कि इससे पहले यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने इस मामले में कहा था कि यह कोई एनकाउंटर नहीं है. इस मामले की पूरी जांच हो रही है. अगर जरूरत पड़ेगी तो सीबीआई की जांच कराई जाएगी. इसके बाद मृतक की पत्नी कल्पना को 25 लाख रुपए का मुआवजा और राज्य सरकार में नौकरी देने का भी आश्वासन दिया गया था.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi