#WATCH: Amruta Fadnavis, wife of Maharashtra CM Devendra Fadnavis, being cautioned by security personnel onboard India's first domestic cruise Angria. She had crossed the safety range of the cruise ship. pic.twitter.com/YYc47gLkHd
— ANI (@ANI) October 21, 2018
(एजेंसी इनपुट के साथ)
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की पत्नी अमृता ने सोमवार को कहा कि वह एक क्रूज के किनारे पर बैठकर सेल्फी लेने के लिए माफी मांगती हैं. सेल्फी लेते हुए उनका वीडियो वायरल हो गया था.
बहरहाल, उन्होंने कहा कि जहां वह बैठी थीं वह जगह सुरक्षित थी. वीडियो के वायरल होने के बाद अमृता फडणवीस को कथित तौर पर जोखिम लेते हुए सेल्फी लेने के लिए ट्विटर पर ट्रोल किया गया था.
वह 20 अक्टूबर को घरेलू क्रूज लाइनर अंग्रिया के उद्घाटन में शामिल हुई थीं. अमृता ने एक मराठी समाचार चैनल से सोमवार को कहा, 'जिस जगह पर मैंने सेल्फी ली, वह जगह खतरनाक नहीं थी क्योंकि उसके नीचे दो और सीढ़ियां थीं.'
उन्होंने कहा, 'अगर कोई सोचता है कि मैंने कुछ गलती की तो मैं इसके लिए माफी मांगती हूं. मैं युवाओं को बताना चाहती हूं कि सेल्फी लेते वक्त अपनी जान जोखिम में कतई नहीं डालनी चाहिए.'
दरअसल अमृता फडणवीस सेल्फी लेने के लिए क्रूज के आखिरी छोर पर बैठ गईं थी. जिसके बाद वहां मौजूद अधिकारी उनके पीछे भागे और उनसे वहां से उठने की गुजारिश की. लेकिन अमृता ने किसी की बात नहीं सुनी.
जिस जगह पर अमृता बैठी थीं, वहां उनके लिए खतरा था, वह क्रूज का ऐसा हिस्सा था जहां जाने के लिए सभी को मना किया गया था. हालांकि किसी भी तरह की घटना नहीं घटी लेकिन कुछ देर के लिए क्रू पर मौजूद सभी लोगों को इस बात की चिंता सताती रही कि सीएम की पत्नी को कोई नुकसान न पहुंचे.