live
S M L

दिल्ली में बहाल होगी पुरानी पेंशन योजना: अरविंद केजरीवाल

केजरीवाल ने कहा कि वह पश्चिम बंगाल, केरल, आंध्र प्रदेश और कर्नाटक के मुख्यमंत्रियों से इस संबंध में बात करेंगे

Updated On: Nov 27, 2018 12:06 PM IST

Bhasha

0
दिल्ली में बहाल होगी पुरानी पेंशन योजना: अरविंद केजरीवाल

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को घोषणा की कि उनकी सरकार पुरानी पेंशन योजना बहाल करेगी और वह अन्य राज्यों के अपने मुख्यमंत्रियों को ऐसा करने के लिए पत्र भी लिखेंगे.

उन्होंने कहा कि विधानसभा के विशेष सत्र में, पुरानी पेंशन योजना को बहाल करने के लिए प्रस्ताव पारित किया जाएगा.

‘अखिल शिक्षक, कर्मचारी कल्याण संघ’ (एटीईडब्ल्यूए) की तरफ से रामलीला मैदान में आयोजित एक रैली को संबोधित कर रहे केजरीवाल ने कहा, ‘इसको फिर केन्द्र के पास मंजूरी के लिया भेजा जाएगा. मैं इसे लागू कराने के लिए केन्द्र से लडूंगा.’

उन्होंने कहा कि वह पश्चिम बंगाल, केरल, आंध्र प्रदेश और कर्नाटक के मुख्यमंत्रियों से इस संबंध में बात करेंगे.

पीएम मोदी पर साधा निशाना

आम आदमी पार्टी (आप) के संयोजक ने कहा, ‘सरकारी कर्मचारियों में देश की सरकार बदलने की ताकत है. मैं केंद्र सरकार को आगाह करना चाहता हूं कि अगर कर्मचारियों की मांग तीन महीने के अंदर पूरी नहीं की गई, तो वर्ष 2019 में कयामत आएगी.’

रैली के दौरान दिल्ली के मुख्यमंत्री का ‘देश का नेता कैसा हो, केजरीवाल जैसा हो.’ नारे से स्वागत किया गया. केजरीवाल ने नई पेंशन योजना को सरकारी कर्मचारियों के साथ ‘विश्वासघात और धोखाधड़ी’ बताया.

उन्होंने कहा, ‘मैं मोदी जी से कहना चाहूंगा कि आप सरकारी कर्मचारियों को हताश कर राष्ट्र का निर्माण नहीं कर सकते.’ मुख्यमंत्री ने कहा कि ‘आप’ सरकार शिक्षा, स्वास्थ्य, ऊर्जा और जल आपूर्ति के क्षेत्रों में इन कर्मचारियों के सहयोग से ही काम कर पाई है.

वर्ष 2004 में केन्द्र सरकार ने नई पेंशन योजना पेश की थी. इसके तहत, कर्मचारियों का भी उतना ही योगदान होता है, जितना योगदान उनके नियोक्ता करते हैं. कोष का फिर विभिन्न निवेश योजनाओं में उपयोग किया जाता है.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi