live
S M L

...तो इस वजह से धरती से गायब हो जाएगा Bengal Tiger

दुनिया का सबसे बड़ा मैंग्रोव का जंगल कहे जाने वाले 'सुंदरवन' अगले 50 साल में नष्ट हो सकता है

Updated On: Feb 13, 2019 01:20 PM IST

Bhasha

0
...तो इस वजह से धरती से गायब हो जाएगा Bengal Tiger

वैज्ञानिकों का कहना है कि जलवायु परिवर्तन और समुद्र के बढ़ते जल स्तर के कारण बंगाल टाइगर का आखिरी तटीय गढ़ और दुनिया का सबसे बड़ा मैंग्रोव का जंगल कहे जाने वाले 'सुंदरवन' अगले 50 साल में नष्ट हो सकता है. शोधकर्ताओं ने कहा कि 10,000 वर्ग किलोमीटर से भी अधिक क्षेत्र में फैले बांग्लादेश और भारत का सुंदरबन क्षेत्र पृथ्वी पर सबसे बड़ा मैंग्रोव का जंगल है और संकट में पड़ी प्रजाति बंगाल टाइगर के लिए सबसे महत्वपूर्ण क्षेत्र भी है.

ऑस्ट्रेलिया की जेम्स कुक यूनिवर्सिटी के एक प्रोफेसर बिल लॉरेंस ने कहा, 'आज 4,000 से भी कम बंगाल टाइगर जीवित बचे हैं.' लॉरेंस ने कहा, 'ये बाघ के लिए वास्तव में बहुत ही कम संख्या है. कभी वो बड़ी संख्या में हुआ करते थे, लेकिन आज मुख्य रूप से भारत और बांग्लादेश के छोटे क्षेत्रों तक ही सीमित रह गए हैं.'

इंडिपेंडेंट यूनिवर्सिटी बांग्लादेश के एक सहायक प्रोफेसर, शरीफ मुकुल ने कहा, 'हमारे विश्लेषण के मुताबिक, जो सबसे ज्यादा भयानक बात है वो ये है कि सुंदरवन में बाघों के आवास 2070 तक पूरी तरह से नष्ट हो जाएंगे.' उनके विश्लेषणों में मौसम संबंधी अत्यंत उतार-चढ़ाव वाली घटनाओं और समुद्र-स्तर में वृद्धि जैसे कारकों को शामिल किया गया था. बहरहाल, शोधकर्ताओं ने अब भी उम्मीद बने रहने की बात कही है.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi