दिल्ली के रोहिणी के अलीपुर थाना इलाके के बख्तावरपुर गांव में 12वीं क्लास की एक छात्रा ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली है. छात्रा ने सुसाइड नोट में ऐसा करने की वजह लिखी है. उसने अपने सुसाइड के लिए अपने घर के आसपास रहने वाले 4 लड़कों को जिम्मेदार ठहराया है. हालांकि उसने सुसाइड नोट में किसी का नाम नहीं लिखा है.
लड़की ने अपने सुसाइड नोट में लिखा है कि उसके पड़ोस के लड़कों ने उसका जीना मुश्किल कर दिया था. वो लोग उसका लगातार पीछा करते थे. लड़की ने यह भी लिखा है कि दिल्ली के लड़के उसे जीने नहीं देंगे, इसलिए वह सुसाइड जैसा कदम उठाने को मजबूर है.
Case registered under IPC section 306 (Abetment of suicide) & POCSO Act in the matter
— ANI (@ANI) March 24, 2018
मृतक के परिजनों का कहना है कि पड़ोस का एक लड़का लंबे समय से उनकी बेटी के साथ छेड़छाड़ करता था. उसने लड़की के माता-पिता को मारने की धमकी भी दी थी.
पुलिस ने आईपीसी की धारा 306 और पॉस्को एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है.
आलोक कुमार ने कहा, ‘फिलहाल, सुप्रीम कोर्ट के फैसले का इंतजार है. यदि निर्णय आशानुरूप नहीं आता है तो संसद द्वारा कानून बनाकर समस्या का समाधान निकाला जाएगा.'
यशवंत सिन्हा के राजनीति से संन्यास लेने के बाद अटकलें थीं कि शत्रुघ्न सिन्हा कोई बड़ा फैसला ले सकते हैं
कर्नाटक में 12 मई को चुनाव होने हैं जिनके नतीजे 15 को आएंगे
पीएनबी की योजना दुनिया के अन्य देशों की अदालतों में भी गुहार लगाने की है
रायबरेली दौरे पर गए बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह की रैली के दौरान शॉर्ट-सर्किट की वजह से मंच के पास आग लग गई. हालांकि जल्द ही आग पर काबू पा लिया गया