देश भर में सोमवार को ईद-उल-फितर का त्योहार मनाया गया. ईद की खास नमाज अदा करने के लिये लोग मस्जिदों और ईदगाहों में एकत्रित हुए. लेकिन इस बीच कश्मीर में ईद के मौके पर कई जगह पत्थरबाजी और सुरक्षबलों व प्रदर्शनकारियों के बीच झड़प की खबरें सामने आ रही हैं.
सुरक्षाबलों और प्रदर्शनकारियों के बीच झड़प के मामले सोपोर, अनंतनाग, राजपुरा, शोपियां कस्बे और शहर के सफकदल इलाके में सामने आएं हैं. फिलहाल इन मुठभेड़ों में किसी के भी हताहत होने की खबरें नहीं हैं. अधिकारियों ने बताया कि हजरतबल मस्जिद में सबसे ज्यादा लोग 50,000 से अधिक लोगों ने नमाज अदा की. जबकि पुराने शहर की ईदगाह में करीब 40,000 लोगों ने नमाज अदा की.
#Eid prayers offered at Eidgah in J&K's Jammu pic.twitter.com/9DSLuAQpny
— ANI (@ANI_news) June 26, 2017
वहीं अथॉरिटीज ने सैयद अली शाह गिलानी और मीरवाइज उमर फारूख जैसे बड़े नेताओं को नजरबंद कर दिया है. एक अधिकारी ने कहा कि इनकी मौजूदगी (अलगाववादी नेता) ईद के मौके पर इक्ट्ठा हुई भीड़ में हिंसा फैला सकती है. वहीं जेकेएलएफ के चेयरमैन मोहम्मद यासिन मलिक को प्रीवेंटिव कस्टडी में ले लिया गया है और श्रीनगर में सेंट्रल जेल में रखा गया है.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.