live
S M L

पश्चिम बंगाल: सीएम ममता बनर्जी के घर के पास पुलिस और बीजेपी कार्यकर्ताओं के बीच झड़प

बीजेपी के कार्यकर्ता मुख्यमंत्री आवास की ओर बढ़ने की कोशिश करने लगे तो पुलिस कर्मियों ने उन्हें रोका दिया

Updated On: Jan 07, 2019 10:24 PM IST

Bhasha

0
पश्चिम बंगाल: सीएम ममता बनर्जी के घर के पास पुलिस और बीजेपी कार्यकर्ताओं के बीच झड़प

पश्चिम बंगाल प्रदेश बीजेपी ने पार्टी के एक कार्यकर्ता की पत्नी से कथित सामूहिक बलात्कार की घटना के खिलाफ मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के आवास के पास हाजरा रोड पर एक रैली की.

बीजेपी के कार्यकर्ता मुख्यमंत्री आवास की ओर बढ़ने की कोशिश करने लगे तो पुलिस कर्मियों ने उन्हें रोका दिया. इसके बाद पुलिस और कार्यकर्ताओं के बीच धक्का-मुक्की हुई.

बनर्जी का आवास सभा स्थल से केवल कुछ मीटर ही दूर है. महिला मोर्चा की कार्यकर्ता सड़क पर आ गईं और राज्य सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. इस वजह से व्यस्त हाजरा क्रॉसिंग पर यातायात जाम हो गया.

पुलिस ने कुछ महिला मोर्चा समर्थकों को गिरफ्तार भी किया है. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष और महिला मोर्चा अध्यक्ष लाकेट चटर्जी ने सामूहिक बलात्कार की कथित घटना पर पुलिस की निष्क्रियता को लेकर राज्य सरकार की आलोचना की.

उत्तर 24 परगना जिले के खरदाह इलाके में पिछले हफ्ते एक निर्माणाधीन इमारत में 30 वर्षीय महिला से कथित रूप से सामूहिक बलात्कार किया गया. भगवा दल ने दावा किया कि महिला बीजेपी के एक स्थानीय नेता की पत्नी है.

ये भी पढ़ें: गरीब सवर्णों के लिए 10 फीसदी आरक्षण: नाराज सवर्णों को रिझाने का दांव कितना कारगर साबित होगा?

ये भी पढ़ें: कौन हैं संघप्रिय गौतम और लोकसभा चुनाव से ठीक पहले उनके इस बयान का क्या मतलब है?

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi