चीफ जस्टिस दीपक मिश्रा ने मंगलवार को चार जजों से मुलाकात की. सूत्रों के मुताबिक, मुलाकात सुबह 15 मिनट तक चली. कहा जा रहा है कि ऐसी एक और बैठक बुधवार को भी होगी.
सत्रों के हवाले से खबर है कि कई मुद्दों पर बातचीत चली और चीफ जस्टिस चार जजों की शिकायतें सुनने को राजी हो गए हैं. जजों की प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद यह पहला मौका है जब चीफ जस्टिस ने नाराज चल रहे चार जजों से मुलाकात की है.
मंगलवार सुबह अटॉर्नी जनरल केके वेनुगोपाल ने कहा था कि 'मामला अभी सुलझा नहीं है. लेकिन उम्मीद करते हैं कि 2-3 दिनों में सबकुछ ठीक हो जाएगा.'
जबकि सोमवार को अटॉर्नी जनरल ने कहा, चारों जजों की ओर से सुप्रीम कोर्ट के कामकाज पर सवाल उठाए जाने से पनपा विवाद बिल्कुल सुलझ गया है. पीटीआई ने वेणुगोपाल के हवाले से कहा, 'जैसा कि मुझे भरोसा है, अब सबकुछ सुलझ गया है. सबकुछ नियंत्रण में है.'
वेणुगोपाल से जब पूछा गया कि क्या वे किसी जज से मिले भी थे. इस पर उनका जवाब था-नहीं. यहां तक कि चीफ जस्टिस से मिलने की भी बात वे नकार गए.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.