राष्ट्रीय महिला आयोग (एनसीडब्ल्यू) ने शनिवार को कैथोलिक चर्च पर जालंधर के बिशप फ्रांको मुलक्कल पर बलात्कार का आरोप लगाने वाली एक नन के हितों की रक्षा नहीं करने का आरोप लगाया. नन ने बिशप मुलक्कल पर आरोप लगाया था कि उसने साल 2014 में उससे बलात्कार किया था.
एनसीडब्ल्यू प्रमुख रेखा शर्मा ने आरोप लगाया कि चर्च नन से बलात्कार के आरोप में गिरफ्तार बिशप का महिमामंडन कर रहा है. उन्होंने चर्चों में आंतरिक शिकायत समितियां गठित करने के निर्देशों का पालन नहीं करने पर चर्च की निंदा की और कहा कि ननों को उत्पीड़न से बचाने के लिए इस तरह के तंत्र की बहुत जरूरत है. उन्होंने यहां कहा, 'चर्चों में, कोई आंतरिक शिकायत समिति नहीं है.'
रेखा ने कहा कि जालंधर के बिशप के खिलाफ आवाज उठाने वाली ननों को चर्च से कभी न्याय नहीं मिल सकता क्योंकि उनके पास इस तरह का तंत्र मौजूद नहीं है. वहीं जालंधर के बिशप मुलक्कल को कोट्टायम जिले में नन से बलात्कार के आरोप में सितंबर में गिरफ्तार किया गया था.
ये है मामला
दरअसल, इस मामले में नन ने 54 साल के बिशप पर 2014 से 2016 के बीच रेप और अप्राकृतिक सेक्स करने का आरोप लगाया था. जून 2018 में कोट्टयाम पुलिस को लिखित में दी गई अपनी शिकायत में नन ने आरोप लगाया था कि बिशप ने मई 2014 में कुराविलंगाड गेस्ट हाउस में उसका रेप किया था और बाद में उनके साथ लगातार यौन शोषण करते रहे.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.