अगस्ता वेस्टलैंड मामले में गिरफ्तार कथित बिचौलिए क्रिश्चियन मिशेल ने सीबीआई कोर्ट में आवेदन दिया है कि उन्हें अपने परिवार, दोस्तों और वकीलों से बात करने के लिए इंटरनेशनल कॉल्स करने की अनुमति दी जाए.
कोर्ट ने इस मामले में जेल अधीक्षक को 14 जनवरी तक रिपोर्ट पेश करने के लिए कहा है. गौरतलब है कि मिशेल को पटियाला हाउस कोर्ट ने 26 फरवरी तक के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया था.
Christian Michel has moved an application before a special CBI court seeking permission to make international calls to his family, friends and to his lawyers. The court has asked the jail superintendent to submit a report on January 14. #agustawestland (file pic) pic.twitter.com/r5JTXDafEE
— ANI (@ANI) January 10, 2019
प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में अपनी जांच के सिलसिले में उसकी न्यायिक हिरासत मांगी थी. ईडी के मामले में अदालत ने मिशेल को 26 फरवरी तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया था और सीबीआई के मामले में 27 फरवरी तक न्यायिक हिरासत में भेजा था.
मिशेल को हालही में दुबई से प्रत्यर्पित किया गया था. उसे 22 दिसंबर को प्रवर्तन निदेशालय ने गिरफ्तार किया था और यहां की एक अदालत ने घोटाले में मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपों को लेकर उसे 7 दिन के लिए जांच एजेंसी की हिरासत में भेज दिया था. मिशेल को इससे पहले सीबीआई के मामले में तिहाड़ जेल में रखा गया था.
ईडी ने विशेष लोक अभियोजक (Public Prosecutor) डीपी सिंह और एनके माट्टा के जरिए अदालत को बताया था कि जांच अब तक सार्थक रही है. उसने कहा, हमने हवाला और विभिन्न बैंक खाते के जरिए नकदी ट्रांसफर की जांच की. हमें अन्य रक्षा सौदे के बारे में सूचनाएं मिली हैं. हमें धन प्रवाह (मनी फ्लो) की भी जांच करने की जरूरत है. हमारे पास सबूत हैं जिससे पता चलता है कि उसने इतालवी अदालत को गुमराह किया.
इससे पहले अदालत ने ईडी की हिरासत में मिशेल को उसके वकीलों से मुलाकात पर रोक लगा दी थी. एजेंसी ने कहा था कि वह वकीलों को चिट देकर कानूनी प्रक्रिया का दुरुपयोग कर रहा है.
ये भी पढ़ें: आखिर क्यों जींद उपचुनाव के लिए सुरजेवाला ने राहुल गांधी को कहा 'यस बॉस'?
ये भी पढ़ें: झारखंड हाईकोर्ट ने खारिज की लालू यादव की जमानत याचिका, अब आगे क्या होगा
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.