4 दिसंबर को दुबई द्वारा प्रत्यर्पित अगस्ता वेस्टलैंड घोटाले का बिचौलिया क्रिश्चियन मिशेल भले ही भारतीय प्रवर्तन एजेंसियों के लिए पोस्टर ब्वॉय बन गया है. लेकिन केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) के सामने मुंह नहीं खोला है. एनडीटीवी के अनुसार 3600 करोड़ रुपए के अगस्ता वेस्टलैंड वीवीआईपी हेलिकॉप्टर सौदे में बिचौलिए रहे मिशेल से उन्हें जिस सहयोग की उम्मीद थी उन्हें वो मिला नहीं.
सीबीआई की हिरासत में लगभग दो हफ्ते रहने के बाद भी क्रिश्चियन मिशेल अपनी बिजनेस डिलींग और उससे किस किस को फायदा हुआ के बारे में कुछ भी नहीं बोल रहा है. यूपीए-1 के दौरान वीवीआईपी लोगों के लिए एक दर्जन हेलीकॉप्टरों के अनुबंध के लिए एयरोनॉटिक्स कंपनी अगस्ता वेस्टलैंड की सहायता के लिए भारत में कथित तौर पर 500 करोड़ रुपए का भुगतान किया गया था. मिशेल इसके बारे में कुछ भी बोलने के लिए तैयार नहीं है.
सीबीआई ने बताया डिस्लेक्सिक:
सीबीआई ने एक कोर्ट को बताया है कि मिशेल डिस्लेक्सिक है. लेकिन ये मिशेल की रणनीति जांच का हिस्सा रहे हर सवाल से बचने के लिए है. पिछले दो हफ्तों से, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजीत डोवाल ने दुबई से उसके प्रत्यर्पण की प्रक्रिया की देख रेख की.
क्रिश्चियन मिशेल सीबीआई गेस्ट हाउस के कमरा नंबर 2 में रह रहे हैं. उसकी हाई प्रोफ़ाइल स्थिति को देखते हुए, एजेंसी ने सुनिश्चित किया है कि मिशेल को सुइट में रखा जाए जहां उन्हें आरामदायक माहौल मिले. लक्जरी हो जिसमें एयर कंडीशनर और अन्य सुविधाएं भी हों.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.