डोकलाम में चीन ने अपनी शातिराना हरकत फिर शुरू कर दी है. सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत की मानें तो चीनी सेना ने डोकलाम में 'अस्थाई' ढांचा बनाया है, लेकिन यह ज्यादा चिंता की बात नहीं.
दूसरी ओर, मीडिया रिपोर्टों में जारी सैटेलाइट इमेज से साफ है कि चीन ने वहां 'पूरी तरह से तैयार' सैन्य अड्डा खड़ा कर लिया है.
बीते गर्मी के सीजन में डोकलाम में भारत और चीन की सेनाएं कई महीनों तक आमने-सामने रही थीं, जो बाद में कूटनीतिक स्तर पर सुलझाया गया. चीन ने वहां सड़क बनाने का काम शुरू किया था, जिस पर भारत के एतराज जताए जाने के बाद मामला तनाव में आ गया था.
क्या कहा रावत ने
एक कार्यक्रम के दौरान जनरल रावत ने कहा, उन्होंने (चीन ने) कुछ ढांचे खड़े किए हैं, जोकि ज्यादातर अस्थायी हैं, लेकिन उनके सैनिक लौट गए हैं और ढांचा कायम है, तो कोई अंदाजा ही लगा सकता है कि वे वहां वापस आएंगे या ठंड के कारण वे अपने सामान वापस नहीं ले जा सके.' रावत ने आगे कहा, 'भारतीय सेना इसमें कोई गंभीर खतरा नहीं देखती, लेकिन हमें इसके लिए तैयार रहना चाहिए.'
क्या कहते हैं सैटेलाइट इमेज
एनडीटीवी और द प्रिंट की रिपोर्टों के मुताबिक, 10 दिसंबर 2017 के एक सैटेलाइट इमेज में डोकलाम में हेलीपैड, खाई और कुछ कंस्ट्रक्शन से जुड़े काम देखे जा सकते हैं. 'द प्रिंट' ने कंस्ट्रक्शन को 'ठोस' बताया और कहा कि वहां साजो-समान से लैस एक रेजीमेंट भी तैनात है. जबकि एनडीटीवी ने डोकलाम में दो स्थानों का जिक्र किया है जहां एक जगह 'पूरी तरह से तैयार सैन्य अड्डा' बनाए जाने की खबर है.
रावत ने कहा कि अब दोनों सेनाओं के पास कारगर तरीका है जिससे कि ऐसे मुद्दे सुलझाए जा सकें. रावत ने कहा, 'डोकलाम की घटना के बाद हमने बॉर्डर के अधिकारियों के साथ लगातार बैठकें शुरू की हैं. दोनों ओर से संवाद बनाया जा रहा है. ग्राउंड लेबल पर कमांडरों में डायलॉग जारी है जिससे कि दोनों सेनाओं में सौहार्द्र बना रहे.'
(भाषा से इनपुट)
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.