live
S M L

डोकलाम में चीन की दादागिरी के बीच विदेश मंत्री से मिलीं सुषमा

लगभग 1800 चीनी सैनिक घुसपैठ करते हुए डोकलाम में फिर से आ जमे हैं

Updated On: Dec 11, 2017 01:12 PM IST

FP Staff

0
डोकलाम में चीन की दादागिरी के बीच विदेश मंत्री से मिलीं सुषमा

चीन के विदेश मंत्री वांग यी भारत दौरे पर दिल्ली पहुंचे हैं. सोमवार को उन्होंने विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से मुलाकात की. डोकलाम विवाद के बाद चीन की ओर से भारत की यह पहली उच्चस्तरीय यात्रा है.

सुषमा स्वराज सोमवार को चीन और रूस के विदेश मंत्रियों के साथ अहम बैठक करने वाली हैं. रूस, भारत और चीन के विदेश मंत्रियों की इस बैठक में प्रमुख क्षेत्रीय और वैश्विक मसलों पर चर्चा होने की उम्मीद है. यह बैठक अप्रैल में होनी थी लेकिन तब चीनी विदेश मंत्री ने अपनी यात्रा स्थगित कर दी थी.

चीन फिर दिखा रहा है दादागिरी

इस बीच, सोमवार को यह खबर आई है कि सिक्किम-भूटान-तिब्बत सीमा के पास डोकलाम क्षेत्र में चीन ने फिर अपनी दादागिरी दिखाई है. लगभग 1800 चीनी सैनिक घुसपैठ करते हुए यहां फिर से आ जमे हैं. पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) यहां हेलीपैड, सड़क, स्टोर और शिविर बनाने का काम कर रहा है.

इसी साल जून में डोकलाम में भारत और चीन के बीच तनावपूर्ण संबंध पैदा हो गए थे जब चीनी सैनिकों ने इस इलाके में घुसपैठ की थी. लगभग तीन महीने तक चले इस गतिरोध में डोकलाम सीमा पर दोनों देशों की सेनाएं एक-दूसरे के आमने-सामने आ गई थीं.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi