चीन के विदेश मंत्री वांग यी भारत दौरे पर दिल्ली पहुंचे हैं. सोमवार को उन्होंने विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से मुलाकात की. डोकलाम विवाद के बाद चीन की ओर से भारत की यह पहली उच्चस्तरीय यात्रा है.
सुषमा स्वराज सोमवार को चीन और रूस के विदेश मंत्रियों के साथ अहम बैठक करने वाली हैं. रूस, भारत और चीन के विदेश मंत्रियों की इस बैठक में प्रमुख क्षेत्रीय और वैश्विक मसलों पर चर्चा होने की उम्मीद है. यह बैठक अप्रैल में होनी थी लेकिन तब चीनी विदेश मंत्री ने अपनी यात्रा स्थगित कर दी थी.
Chinese Foreign Minister Wang Yi meets External Affairs Minister Sushma Swaraj in New Delhi. pic.twitter.com/FHntQZw2ez
— ANI (@ANI) December 11, 2017
चीन फिर दिखा रहा है दादागिरी
इस बीच, सोमवार को यह खबर आई है कि सिक्किम-भूटान-तिब्बत सीमा के पास डोकलाम क्षेत्र में चीन ने फिर अपनी दादागिरी दिखाई है. लगभग 1800 चीनी सैनिक घुसपैठ करते हुए यहां फिर से आ जमे हैं. पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) यहां हेलीपैड, सड़क, स्टोर और शिविर बनाने का काम कर रहा है.
इसी साल जून में डोकलाम में भारत और चीन के बीच तनावपूर्ण संबंध पैदा हो गए थे जब चीनी सैनिकों ने इस इलाके में घुसपैठ की थी. लगभग तीन महीने तक चले इस गतिरोध में डोकलाम सीमा पर दोनों देशों की सेनाएं एक-दूसरे के आमने-सामने आ गई थीं.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.