रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण के अरूणाचल प्रदेश के दौरे से चीन गुस्से में है. चीन ने आपत्ति जताते हुए कहा है कि रक्षा मंत्री का ‘विवादित इलाके’ का दौरा क्षेत्र में शांति के लिए अनुकूल नहीं है.
रक्षा मंत्री ने रविवार को चीन की सीमा से लगे अरूणाचल प्रदेश के दूर-दराज वाले अनजा जिले का दौरा किया था. वह रक्षा तैयारियों का जायजा लेने के लिए वहां गई थीं.
चीनी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता हुआ चुनिंग ने कहा, ‘भारतीय रक्षा मंत्री के अरूणाचल प्रदेश दौरे पर आपको चीन की स्थिति के बारे में बिल्कुल स्पष्ट रहना होगा.’ एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा, ‘चीन भारत सीमा के पूर्वी खंड पर एक विवाद है. इसलिए विवादित इलाके में भारत की ओर से यह दौरा संबंधित क्षेत्र में शांति के अनुकूल नहीं है.’
प्रवक्ता ने कहा कि भारतीय पक्ष को चीनी पक्ष के साथ काम करना चाहिए ताकि बातचीत के जरिये मुद्दा हल हो सके और इसकी खातिर माहौल बन सके.
उन्होंने कहा, ‘उम्मीद है कि भारत यह लक्ष्य हासिल करने के लिए चीन के साथ काम करेगा, वह दोनों पक्षों को स्वीकार्य समाधान देखेगा और संतुलित तरीके से हमारी चिंताओं को उसमें शामिल करेगा.’
RM @DefenceMinIndia Smt @nsitharaman Visits Forward Army & Airforce Bases in Assam & Arunachal Pradesh https://t.co/WdMv6X9ij4 pic.twitter.com/XbQpfvIJXK
— DPR (@SpokespersonMoD) November 5, 2017
चीन दावा करता है कि अरूणाचल प्रदेश दक्षिणी तिब्बत का हिस्सा है. वह भारत के इस इलाके के दावे पर नियमित रूप से आपत्ति जताता है.
भारत और चीन के बीच वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) 3,488 किमी लंबी है. विवाद के हल के लिए दोनों पक्ष अब तक विशेष प्रतिनिधियों के जरिए से वार्ता के 19 दौर संपन्न कर चुके हैं.
पिछले महीने सीतारमण सिक्किम में भारत चीन सीमा पर स्थिति नाथू ला इलाके के दौरे पर गई थीं. वहां उन्होंने सीमा के पार खड़े पीपल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) के सैनिकों का अभिवादन भी किया था.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.