दिल्लीवालों की रविवार सुबह की शुरुआत कड़ाके की ठंड के साथ हुई. दिल्ली में न्यूनतम तापमान मौसम के औसत से चार डिग्री नीचे तीन डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि धुंध से दृश्यता प्रभावित हुई है. सुबह साढ़े पांच बजे 600 मीटर और साढ़े आठ बजे 500 मीटर तक दृश्यता दर्ज की गई. अधिकारी ने बताया कि आर्द्रता का स्तर सुबह साढ़े आठ बजे 97 प्रतिशत दर्ज किया गया है.
भारी धुंध के कारण ट्रेन यातायात पर भी असर पड़ रहा है. नई दिल्ली आने वाली 10 ट्रेनें देरी से चल रही हैं. वहीं इससे पहले शनिवार को कोहरे के कारण 15 ट्रेनें देरी से चली. सभी ट्रेनें कम से कम दो-दो घंटे देरी से चली. मौसम विभाग ने दिन में आसमान साफ रहने का अनुमान जताया है. वहीं अधिकतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस के आस-पास रह सकता है.
10 trains to New Delhi are running late due to fog conditions. pic.twitter.com/cXihTXXJgU
— ANI (@ANI) December 30, 2018
दिल्ली पिछले कुछ दिनों से शीतलहर की चपेट में है. शनिवार को न्यूनतम तापमान 2.6 और अधिकतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग ने दिन में आसमान साफ रहने का अनुमान जताया है. एक अधिकारी ने कहा, 'अधिकतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस के आस-पास रह सकता है.'
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.