live
S M L

Chhattisgarh: आदिवासी हत्या मामले में DU प्रोफेसर नंदिनी सुन्दर समेत 6 लोगों को क्लीन चिट

सुकमा SP जितेन्द्र शुक्ला ने बताया कि जांच के दौरान 6 लोगों के खिलाफ सबूत नहीं मिले हैं. इसलिए उनका नाम Charge sheet से हटा दिया गया है

Updated On: Feb 13, 2019 10:04 AM IST

FP Staff

0
Chhattisgarh: आदिवासी हत्या मामले में DU प्रोफेसर नंदिनी सुन्दर समेत 6 लोगों को क्लीन चिट

छत्तीसगढ़ में सुकमा के एक आदिवासी की हत्या के मामले में सामाजिक कार्यकर्ता और दिल्ली यूनिवर्सिटी की प्रोफेसर नंदिनी सुन्दर समेत 6 लोगों को छत्तीसगढ़ पुलिस ने क्लीन चिट दे दी है. इन 6 लोगों में जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी (JNU) की प्रोफेसर अर्चना प्रसाद और सीपीएम नेता संजय  पराटे  भी शामिल हैं.

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस ने बताया कि जांच के दौरान उन्हें इन 6 लोगों के खिलाफ कोई सबूत नहीं मिले हैं. पुलिस ने बताया कि इस मामले में कोर्ट में अभी तक चार्जशीट फाइल नहीं की गई है.

दरअसल 4 नवंबर 2016 को तोंगपाल थाने में हत्या का एक मामला दर्ज हुआ था. नामापारा गांव के सोमनाथ की हत्या अज्ञात माओवादियों ने की थी. इसी मामले में प्रो. नंदिनी सुंदर और 5 अन्य लोगों का नाम भी आरोपियों में शामिल किया गया था. सभी लोगों पर हत्या समेत अन्य मामलों में FIR दर्ज की गई थी.

इस मामले में नवंबर 2016 में ग्रामीणों की शिकायत पर नंदिनी सुंदर और अर्चना प्रसाद के खिलाफ भादवि की धारा 302, 120 बी, 147, 148, 149, 352 तथा 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत तोंगपाल थाने में एफआईआर दर्ज की गई थी. इस मामले में दो साल बाद अब पुलिस चार्जशीट फाइल करने की तैयारी कर रही है.

सुकमा एसपी जितेन्द्र शुक्ला ने बताया कि जांच के दौरान 6 लोगों के खिलाफ सबूत नहीं मिले हैं. इसलिए उनका नाम चार्जशीट से हटा दिया गया है.

वहीं पुलिस से क्लीन चीट मिलने के बाद सभी 6 लोगों ने एक जॉइंट स्टेटमेंट में कहा, ' हमें खुशी है कि छत्तीसगढ़ पुलिस ने श्यामनाथ बघेल की हत्या की चार्जशीट से हमारे नाम हटा दिए हैं. हम आशा करते हैं कि कई सैकड़ों निर्दोष आदिवासी और अन्य सभी, जो गलत तरीके से फंसाए गए हैं और जेल में बंद हैं, उन्हें भी जल्द ही न्याय मिलेगा.'

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi