live
S M L

छत्तीसगढ़: नक्सलियों के IED ब्लास्ट में 4 CRPF जवान शहीद, 2 जख्मी

डीआईजी नक्सल ऑपरेशन पी सुंदर राज के मुताबिक शहीद होने वाले 4 सीआरपीएफ जवानों में 1 एएसआई, 1 हेड कॉन्सटेबल और 2 कॉन्सटेबल शामिल हैं

Updated On: Oct 27, 2018 09:29 PM IST

FP Staff

0
छत्तीसगढ़: नक्सलियों के IED ब्लास्ट में 4 CRPF जवान शहीद, 2 जख्मी

शनिवार को छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित इलाके बीजापुर में आईईडी ब्लास्ट में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के 4 जवान शहीद हो गए हैं. बीजापुर के अवापल्ली में हुए इस ब्लास्ट में 2 अन्य जवान भी गंभीर रूप से जख्मी हुए हैं.

राज्य के डीआईजी नक्सल ऑपरेशन पी सुंदर राज के मुताबिक शहीद होने वाले चार सीआरपीएफ जवानों में से एक एएसआई, एक हेड कॉन्सटेबल और दो कॉन्सटेबल हैं. डीआईजी का कहना है की सीआरपीएफ की 168वीं बटालियन के यह जवान आईईडी ब्लास्ट में मारे गए हैं.

उनका कहना है कि यह ब्लास्ट बीजापुर में अवापल्ली पुलिस स्टेशन के पास हुआ और इसमें दो अन्य जवान गंभीर रूप से जख्मी हुए हैं. जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल भेज दिया गया है.

विधानसभा चुनाव से पहले नक्सली ब्लास्ट

राज्य में जल्द ही विधानसभा चुनाव होने हैं. ऐसे में सीआरपीएफ के जवानों की आईईडी ब्लास्ट में मौत होना सरकार और शासन के लिए एक चुनौती हो सकती है.

छत्तीसगढ़ में दो चरणों में विधानसभा के चुनाव होने हैं. 12 नवंबर को पहले चरण में नक्सल प्रभावित 18 सीटों पर मतदान होगा जबकि 20 नवंबर को शेष 78 सीटों के लिए वोटिंग होगी.

मतों की गिनती बाकी 4 चुनावी राज्यों के साथ ही 11 दिसंबर को होगी.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi