live
S M L

झीरम घाटी नक्सल हमले की जांच के लिए छत्तीसगढ़ सरकार ने किया SIT का गठन

झीरम घाटी हमले में नक्सलियों ने छत्तीसगढ़ कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व समेत कुल 29 लोगों की हत्या कर दी थी

Updated On: Jan 02, 2019 06:55 PM IST

FP Staff

0
झीरम घाटी नक्सल हमले की जांच के लिए छत्तीसगढ़ सरकार ने किया SIT का गठन

छत्तीसगढ़ की नवनिर्वाचित कांग्रेस सरकार ने साल 2013 में हुए झीरम घाटी नक्सल हमले की जांच के लिए एसआईटी का गठन कर दिया है. झीरम घाटी हमले में नक्सलियों ने राज्य में कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व की घेर कर हत्या कर दी थी. इस हमले में छत्तीसगढ़ कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व समेत कुल 29 लोगों की मौत हुई थी.

गौरतलब है कि नव निर्वाचित मुख्यमंत्री ने सत्ता में आने के पहले ही कहा था कि अगर वह सत्ता में आते हैं तो झीरम घाटी नक्सल हमले की जांच एसआईटी से कराएंगे. मालूम हो कि साल 2013 के मई महीने में नक्सलियों ने कांग्रेस के नेताओं की गाडियों को घेर कर उन पर हमला बोल दिया था.

नक्सलियों के इस भीषण हमले में कांग्रेस के पूर्व मंत्री और सांसद महेंद्र कर्मा और छत्तीसगढ़ कांग्रेस के तत्कालीन प्रदेश अध्यक्ष नंदकुमार पटेल समेत कुल 29 लोगों की मौत हो गई थी. इस हमले ने राज्य से कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व को खत्म कर दिया था. अब राज्य में करीब डेढ़ दशक बाद कांग्रेस की सत्ता में वापसी हुई है. ऐसे में कांग्रेस ने इस हमले की जांच सीबीआई से कराने का फैसला लिया है.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi