live
S M L

छत्तीसगढ़: चुनाव से 1 दिन पहले बस्तर में 2 नक्सली हमले, 1 जवान शहीद

कांकेर जिले के अंतागढ़ गांव में नक्सलियों ने 6 IED ब्लास्ट किए हैं. वहीं बीजापुर में भी नक्सलियों और पुलिस के बीच मुठभेड़ हुई है

Updated On: Nov 11, 2018 01:57 PM IST

FP Staff

0
छत्तीसगढ़: चुनाव से 1 दिन पहले बस्तर में 2 नक्सली हमले, 1 जवान शहीद

छत्तीसगढ़ में चुनाव से ठीक एक दिन पहले बस्तर संभाग में नक्सलियों ने दो जगहों पर हमला किया है. कांकेर जिले के अंतागढ़ गांव में नक्सलियों ने 6 आईईडी ब्लास्ट किए हैं. इस हमले में बुरी तरह एक घायल जवान की बाद में इलाज के दौरान मौत हो गई.

सूत्रों के मुताबिक यहां सुरक्षाबलों ने मोर्चा संभाल लिया है और दोनों तरफ से  मुठभेड़ जारी है.

वहीं बीजापुर में भी सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ होने की खबर है. पुलिस के मुताबिक एनकाउंटर में एक नक्सली की मौत हो गई है और उसका शव बरामद कर लिया गया है. जबकि 1 नक्सली को गिरफ्तार कर लिया गया है. यहां भी मुठभेड़ अभी भी जारी है.

बता दें कि पिछले महीने दंतेवाड़ा के आरनपुर में दूरदर्शन के क्रू पर नक्सलियों के हमले की घटना की खबर सामने आई थी. इस मुठभेड़ में एक कैमरामैन मारा गया था जबकि 2 पुलिसकर्मी भी शहीद हुए थे.

सोमवार 12 नवंबर को छत्तीसगढ़ में विधानसभा के पहले चरण का चुनाव होना है. मगर इससे ऐन पहले यहां हुए दो नक्सली वारदातों से सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सवाल खड़े हो गए हैं.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi