छत्तीसगढ़ में 60 वर्षीय महिला और उनकी बेटी के साथ जानवरों जैसा सुलूक किया गया. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक बिलासपुर के पुलिस थाने में एक महिला पुलिस अधिकारी ने 60 वर्षीय महिला और उसकी 27 साल की बेटी के कपड़े उतारकर पुरुष पुलिस अफसर के सामने उनकी पिटाई की जिसके बाद मां-बेटी गंभीर रूप से घायल हो गए.
इस मामले पर राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग (NHRC) ने छत्तीसगढ़ के डीजीपी को नोटिस जारी किया है.
एनएचआरसी ने कहा कि 'मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक 14 अक्टूबर को दोनों मां-बेटी को चोरी के आरोप में गिरफ्तार किया गया था. लेकिन महिला पुलिस अफसर ने थाने में पुरुष पुलिस अफसरों के सामने उनके कपड़े उतारकर उनकी पिटाई की.
जानाकारी के मुताबिक मां हाइपरटेंशन की मरीज थी. जब उन्होंने डॉक्टर को दिखाने के लिए कहा तो उनकी आवाज को अनसुना कर दिया गया. एनएचआरसी ने इस मामले में छत्तीसगढ़ के डीजीपी को नोटिस करते हुए चार हफ्तों के अंदर रिपोर्ट मांगी है.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक ये मामला 17 अक्टूबर को तब सामने आया जब दोनों को कोर्ट में पेश किया गया और उन्होंने पूरी घटना का जिक्र कोर्ट के सामने किया.
कोर्ट ने इस मामले में पुलिस अधिकारियों के खिलाफ जांच के आदेश दिए हैं और 26 अक्टूबर तक रिपोर्ट पेश करने के लिए कहा है. इसके साथ कोर्ट ने ये भी कहा कि पिटाई किए जाने के वजह से दोनों पीड़ित चल पाने में असमर्थ हैं.
वहीं एनएचआरसी ने कहा कि जब किसी को पुलिस हिरासत में लिया जाता है तो उसकी सुरक्षा का जिम्मा पुलिस का होता है. लेकिन इस मामले में तो पुलिस ने ही अमानवीय व्यवहार किया.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.