live
S M L

छत्तीसगढ़ बीजेपी उपाध्यक्ष हेमचंद यादव का दिल्ली एम्स में निधन

छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में बीजेपी प्रदेश उपाध्यक्ष और छत्तीसगढ़ शासन में दो बार कैबिनेट मंत्री रह चुके हेमचंद यादव का निधन हो गया है

Updated On: Apr 11, 2018 09:53 AM IST

FP Staff

0
छत्तीसगढ़ बीजेपी उपाध्यक्ष हेमचंद यादव का दिल्ली एम्स में निधन

छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में बीजेपी प्रदेश उपाध्यक्ष और छत्तीसगढ़ शासन में दो बार कैबिनेट मंत्री रह चुके हेमचंद यादव का निधन हो गया है. वो दिल्ली के एम्स हॉस्पिटल में भर्ती थे. बताया जा रहा है कि विशेष विमान के जरिए उनका पार्थिव शरीर दिल्ली से रायपुर लाया जाएगा और अंतिम दर्शन के लिए पार्थिव शरीर को दुर्ग में उनके घर लाया जाएगा. उनका अंतिम संस्कार 12 अप्रैल को किया जाएगा.

वो पिछले कुछ समय से अस्वस्थ थे और उनका इलाज दिल्ली के एम्स में चल रहा था. एम्स में भर्ती किए जाने से पहले उनका मुंबई के एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा था. लेकिन स्वास्थ्य में कोई सुधार न होने के कारण उन्हें दिल्ली के एम्स रेफर कर दिया गया था.

जानकारी के मुताबिक यादव एम्स के आईसीयू वार्ड में भर्ती थे. जहां उनकी पेट संबंधित इन्फेक्शन होने की वजह से स्थिति चिंताजनक बनी हुई थी. उनके इलाज के लिए केंद्रीय मंत्री जे. पी. नड्डा भी लगातार संपर्क बनाए हुए थे.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi